एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने कार्यालय खुलते ही किया आकस्मिक निरीक्षण

एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने कार्यालय खुलते ही किया आकस्मिक निरीक्षण

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिला पुलिस कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें शासन द्वारा निर्धारित समय सुबह 10 बजे अनिवार्य रूप से जिला पुलिस कार्यालय पहुचने अधिकारी / कर्मचारियों को समझाईश दिया गया।

उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि जनता ही सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा, थाना/चौकी एवं कार्यालय में आम जनमानस शिकायत/समस्या को लेकर आये तो रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी समस्या को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने, जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होनें सभी शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया कि पुलिस विभाग से संबंधित सभी रजिस्टर व रिकॉर्ड पूरी तरह कंप्यूटरीयकृत कर अपडेट रखें, ताकि उच्च अधिकारी द्वारा मांगे गए जवाब निर्धारित समय पर भेजे जा सके। सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि सभी पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा कर पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 

एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने कहा कि फरियाद लेकर आने वाले लोगों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनकी शिकायतों को धैर्य से सुनकर प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत को धैर्य से सुन कर उसे शीघ्र अति शीघ्र निराकरण/समाधान का प्रयास किया जाएगा, तो निश्चित तौर पर समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा तथा समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आएगी।

उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी से कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी की इस युग में अपने आप को पूरी तरह प्रशिक्षित एवं सक्षम रखें और उच्च अधिकारियों के निर्देश की पालन करते हुए मांगे गए जवाब को निश्चित समय अवधि में भेजना सुनिश्चित करें। उपस्थित पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को पुलिस की कार्यप्रणाली रहन-सहन जनता के प्रति मधुर व्यवहार और कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने पुलिस कार्यालय बेमेतरा के सभी शाखा प्रमुखों के कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें गुणवत्ता पूर्वक कार्यों के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया और लंबित फाइलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

उन्होनें सभी शाखा प्रभारियों को शाखा के रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने तथा कार्यालय के शाखाओं में लंबित शिकायत / जांच, लंबित स्थायी/गिरफ्तारी, संमस वारंट, लंबित मोटर वारंट, मेडिकल बिल, यात्राभत्ता, सिक, अवकाश, गैरहाजिर प्रकरण, माननीय सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त जवाबदावा, लंबित गुम इंसान, लंबित पेंशन एवं अन्य, निर्माण कायों, फर्मो से प्राप्त लंबित बिल आहरण/भुगतान करने, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत/पत्रों एवं शाखाओ में विभागीय पेंडिग शिकायत जांच व पत्रों की शीघ्र निकाल करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होनें प्रत्येक प्रकरणों में गिरफ्तार आरोपियों का फिंगर प्रिंट लेने एवं जमीन संबंधी प्रकरण / शिकायत पर तत्काल राजस्व विभाग को वैधानिक कार्यवाही हेतु पत्राचार कर निराकरण करने तथा समस्त शाखा प्रभारियों को वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत/जांच एवं पत्रों का अवलोकन कर सही समय पर जानकारी भेजने के निर्देश दिए। वरिष्ठ कार्यालयों से वेब पोर्टल के माध्यम से ऑन लाईन प्राप्त शिकायत की जानकारी लेकर जल्द से जल्द निराकरण करने निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्यलिपिक उप निरीक्षक (अ) हरिओंम विश्वकर्मा, उप निरीक्षक (अ) प्रदीप देशमुख, प्रभारी स्टेनो सउनि (अ) संतोष कुमार सोनवानी, सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, महेन्द्र भुआर्य, प्रधान आरक्षक खोमलाल साहू, महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे, महिला आरक्षक भारती राजपूत, द्रोपती ठाकुर, कामनी टंडन, राही यादव, प्रियंका सिंह, आरक्षक सतीश साहू, जितेन्द्र नेताम, गेंदलाल चतुर्वेदी, अर्जुन चंद्राकर, सुरेश यादव, मनीष देवांगन, वासु साहू, अखिलेश क्षत्री, धर्मेन्द्र सिंह, अमित यादव, यागेश्वर देशमुख , भारत साहू सहित पुलिस कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments