बलौदाबाजार: कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बीती रात एक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक हितेश्वर भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके कमर के नीचे के हिस्से में कांच की बोतल फूटने से गहरी चोट आई है। युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर अब कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी पर आदिवासी युवक से मारपीट और अत्याचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। महात्मा गांधी के चित्र के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे, प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर प्रशासन को आवेदन सौंपा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा
पीड़ित हितेश्वर भट्ट ने बताया कि वह रात 9 बजे रिसदा रोड में दुकान में सिगरेट पीते खड़ा था और पैंट के पिछले हिस्से में शराब की छोटी शीशी रखी थी। इसी दौरान वहां पर कोतवाली थाना प्रभारी व टीम पहुंची, जिसे देखकर लोग भागने लगे।
इतने में कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने मेरे कमर के निचले हिस्से में पीछे से लात मारी, जिससे पीछे रखी शराब की बोतल फूट गई और शरीर में घुस गई। तब मेरे दोस्तों ने मुझे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां 14 टांके लगे हैं। मैं कार्रवाई चाहता हूं।

Comments