बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। ताड़पाला बेस कैम्प के आसपास कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में किए गए सर्च अभियान के दौरान जवानों को भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली। कार्रवाई में पांच प्रेशर आईईडी (Improvised Explosive Device) भी बरामद किए गए।
उसूर थाना क्षेत्र के तहत कोबरा 206, केरिपु 229, 153 और 196 की संयुक्त टीम ने KGH Foothills में तलाशी अभियान चलाया। दोपहर लगभग 3 बजे जवानों को नक्सलियों द्वारा छिपाई गई बीजीएल निर्माण सामग्री और विस्फोटक उपकरण मिले।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा
बरामदगी की विस्तृत सूची:
51 जिंदा बीजीएल
100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार
50 स्टील पाइप (बीजीएल निर्माण हेतु)
भारी मात्रा में बिजली का तार
20 लोहे की शीट (बीजीएल निर्माण के लिए)
40 लोहे की प्लेट (बीजीएल निर्माण के लिए)
5 प्रेशर आईईडी
बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) की टीम ने मौके पर इन आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया। अधिकारियों के अनुसार, यह जखीरा नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों और स्थानीय जनता को नुकसान पहुँचाने के लिए तैयार किया गया था।
इस बरामदगी के बाद बीजापुर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आगे की जांच जारी है।

Comments