रायपुर : राजधानी रायपुर में दिनांक 10-11.10.2025 के मध्य रात्रि करीबन 12:15 बजे से 01:00 बजे के मध्य एकता चौक दलदलसिवनी के पास संजय साहू एवं उसके अन्य 6-7 साथी लोगों द्वारा बीच सडक पर स्कार्पियो कार क्रमांक सी.जी. 10 ए.आर.-3300 को खडी कर रास्ता रोककर जोरो से आतिशबाजी कर बोनट पर केक काट रहा था तथा उनके अन्य साथियों द्वारा हैप्पी बर्थडे बोल रहे थे रास्ता रोकने के कारण रोड जाम हो गया था जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रहा था। प्रकरण मे आरोपियों के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। एवं प्रकरण के 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा
गिरफ्तारी आरोपी-
(1) यागराज साहू पिता राजेश कुमार साहू उम्र 23 वर्ष निवासी सोंड्रा निक्को सांकरा थाना धरसींवा रायपुर
(2) भूनेश्वर उर्फ संजय साहू पिता पुरण लाल साहू उम्र 23 वर्ष निवासी एकता चौक के पास दलदल सिवनी पंडरी रायपुर
(3) खिलेश निर्मलकर पिता भगवती निर्मलकर उम्र 23 वर्ष निवासी दलदल सिवनी एकता चौक थाना पंडरी रायपुर
(4) आशीष उर्फ कर्षन साहू पिता ईश्वर लाल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी अमन नगर मोवा थाना पंडरी जिला रायपुर
(5) खिलेन्द्र कुमार चंद्राकर पिता द्वारिका प्रसाद चंद्राकर उम्र 20 वर्ष निवासी दलदल सिवनी डी जी मोटर्स के पास विज्ञान केन्द्र थाना पंडरी जिला रायपुर
(6) निलेश कुमार साहू पिता हेमंत साहू उम्र 23 वर्ष निवासी खैरखुट थाना धरसींवा जिला रायपुर छ.ग.
(7) डुपेंद्र साहू पिता किशन लाल साहू उम्र 23 वर्ष निवासी निवासी सोंड्रा निक्को सांकरा धरसींवा रायपुर
(8) नवीन राव उर्फ मन्नू पिता लक्ष्मण राव उम्र 27 साल साकिन अमन नगर मोवा थाना पंडरी जिला रायपुर
(09) पंकज ध्रुव पिता भरत राम उम्र 23 साल साकिन शिवाजी नगर द्वारिका विहार दलदल सिवनी थाना पंडरी जिला रायपुर छ.ग.
Comments