गांव में नवाखाई त्यौहार मनाने के दौरान आपसी विवाद ने लिया खूनी रूप

गांव में नवाखाई त्यौहार मनाने के दौरान आपसी विवाद ने लिया खूनी रूप

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नवाखाई पर्व की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के तोयापारा गांव में दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव में नवाखाई त्यौहार मनाने के दौरान आपसी विवाद हो गया था। पहले मामूली कहासुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते बात बढ़कर मारपीट तक जा पहुंची। स्थानीय लोगों के मुताबिक, विवाद इतना गंभीर हो गया कि लाठी-डंडे और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। झगड़े के दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है।

घटना की सूचना मिलते ही पोलमपल्ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। वहीं, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। नवाखाई पर्व के मौके पर गांव में शराब सेवन के बाद विवाद भड़कने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

घटना के बाद तोयापारा और आसपास के गांवों में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दी है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में पहले भी कई बार आपसी रंजिश की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते अब मामला हत्या तक पहुंच गया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments