टूट रही नक्लसवाद की कमर: कांकेर में 100,सुकमा में 27 माओवादियों ने डाले हथियार

टूट रही नक्लसवाद की कमर: कांकेर में 100,सुकमा में 27 माओवादियों ने डाले हथियार

 पखांजूर : उत्तर बस्तर के कोयलीबेड़ा एरिया के बड़े नक्सली नेता राजू सलाम, नक्सल कमांडर प्रसाद और मीना समेत बड़ी संख्या में नक्सलियों के BSF कैम्प कामतेड़ा में आत्मसमर्पण करने की खबर सामने आई है।सूत्रों के मुताबिक, इस सरेंडर में 100 से 150 नक्सली शामिल थे, जो हथियारों के साथ बस से सरेंडर के लिए पहुंचे।

सरेंडर की खबर मिलते ही बीएसएफ ने कैम्प के आसपास सख्त सुरक्षा और बैरिकेडिंग की, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। हालांकि, मीडिया को अभी तक अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। नक्सली संगठन के प्रवक्ता रूपेश के सरेंडर की भी जानकारी मिली है। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

बता दें कि इससे पहले मोजुल्ला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा ने मंगलवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सरेंडर करने का फैसला लिया था। वहीं बुधवार को भूपति उर्फ सोनू दादा समेत 61 नक्सलियों ने आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने हथियार डाले हैं।

माना जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी नक्सली सरेंडर कार्रवाई है, जिसमें उच्चस्तरीय कमांडर और बड़ी संख्या में माओवादी शामिल हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments