बिलासपुर : छत्तीसगढ़ का बिलासपुर शहर बारूद के ढेर पर बैठा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शहर के बीचोंबीच पटाखा गोदाम बिना किसी सुरक्षा मापदंडों के वर्षों से संचालित हो रहे हैं. वहीं अब दीवाली के समय पर पटाखा बिक्री की अस्थायी दुकानें भी नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं. बांस, कपड़े और लकड़ी से बने ढांचों में बारूद रखा जा रहा है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
बिलासपुर के एसडीएम मनीष साहू ने कहा कि बीते दिनों हुई बैठक में पटाखा बिक्री को लेकर नियम तय किए गए थे. अब अगर कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
Comments