सरकार के दावों पर व्यापम का रोड़ा 

सरकार के दावों पर व्यापम का रोड़ा 

रायपुर :  राज्य के युवा बेरोजगार व्यापम की विभिन्न भर्तियो के तरफ बड़ी उम्मीद से देखते हैं, राज्य सरकार रोजगार सृजन के नित नए दावे करती है पर व्यापम ने अपने जारी कैलेंडर में शिक्षा कर्मी भर्ती का कोई उल्लेख ही नही किया है,प्रदेश सरकार बार -बार 5 हजार से अधिक पदों पर अपनी भर्ती की कार्ययोजना बता चुकी है फिर शासन के दावों के प्रति व्यापम इतना उदासीन कैसे हो गया है या फिर सरकार को युवाओं के भविष्य की कोई चिंता ही नही है।

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने वर्ष 2026 में होने वाली भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। अप्रैल से दिसंबर 2026 तक 28 परीक्षाएं होंगी। इसमें लैब असिस्टेंट, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, परिवहन आरक्षक, फायरमैन, प्रयोगशाला परिचारक, राज्य पात्रता परीक्षा, सहायक ग्रेड-3 आदि परीक्षाएं शामिल हैं। तीन तिथियां आरक्षित भी रखी गई हैं। 12 अप्रैल से फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की भर्ती परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद परिवहन आरक्षक के लिए 19 अप्रैल, हाईकोर्ट में डाटा एंट्री आपरेटर के लिए 28 जून, पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के लिए 12 जुलाई, फायरमैन के लिए 19 जुलाई, प्रयोगशाला परिचारक के लिए 26 जुलाई लैब असिस्टेंट के लिए 20 सितंबर और राज्य पात्रता परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

इसके अलावा 7 मई से 21 जून तक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें पीपीटी, पीएमएसएससी, पीईटी, एमएससी नर्सिंग, पीपीएचटी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, प्री बीएलएड, प्री डीएलएड आदि परीक्षाएं शामिल हैं।

सीजी व्यापम कैलेंडर जारी

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं – फार्मासिस्ट ग्रेड –2 — 12-04-2026

परिवहन अधिकारी – परिवहन आरक्षक — 19-04-2026

राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड – उप निरीक्षक — 26-04-2026

तकनीकी शिक्षा – पीपीटीई (PPT26) — 07-05-2026

तकनीकी शिक्षा – एमसीए (MCA26) — 07-05-2026

तकनीकी शिक्षा – पीईटी (PET26) — 14-05-2026

चिकित्सा शिक्षा – एमएससीएन नर्सिंग (MSCN-26) — 14-05-2026

तकनीकी शिक्षा – पीपीएचटी (PPHT26) — 21-05-2026

चिकित्सा शिक्षा – पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN26) — 21-05-2026

एससीईआरटी – डीएलएड (D.El.Ed26) — 04-06-2026

एससीईआरटी – बीएड (B.Ed26) — 11-06-2026

चिकित्सा शिक्षा – बीएससी नर्सिंग (BSCN26) — 11-06-2026

कृषि – पीएटी / पीवीपीटी (PAT/PVPT26) — 21-06-2026

छ.ग. उच्च न्यायालय – डेटा एंट्री ऑपरेटर — 28-06-2026

सहकारिता – उप अंकेक्षक — 05-07-2026

गृह (पुलिस) – सहायक उप निरीक्षक (एम) — 12-07-2026

नगर सेना – फायरमैन — 19-07-2026

पर्यावरण संरक्षण मंडल – प्रयोगशाला परिचारक — 26-07-2026

जल संसाधन अनुरेखक (सिविल) 02-08-2026

संचालनालय ओटी टेक्निशियन 30-08-2026

विधि विधायी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण सहायक ग्रेड -3 06-09-2026

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग लैब असिस्टेंट एवं नमूना सहायक 20-09-2026

पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण सहायक ग्रेड -3 27-09-2026

उच्च शिक्षा विभाग राज्य पात्रता परीक्षा (SET26) 04-10-2026

आरक्षित 11-10-2026

आरक्षित 25-10-2026

नगर सेना स्टोरकीपर 22-11-202

आरक्षित 29-11-2026

प्रधान मुख्य वन संरक्षक सहायक ग्रेड -3 06-12-2026

संयुक्त भर्ती परीक्षा स्टेनोग्राफर 13-12-2026

संयुक्त भर्ती परीक्षा सहायक ग्रेड -3 20-12-2026

 

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments