सरगुजा : आगामी त्योहारो के दृष्टिगत थाना लखनपुर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के मक़सद तथा असमाजिक तत्वों की निगरानी करने के नजरिए से महकमा के अनुविभागीय अधिकारी तूल सिंह पटटाबी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार हमराह लखनपुर थाना के अधिकारी कर्मचारियों ने नगर लखनपुर क्षेत्र में 16 अक्टूबर दिन गुरुवार को बाकायदा पैदल पेट्रोलिंग किया। पुलिस ने अपनी सक्रियता दर्शाते हुए नगरवासियों सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आने जाने वाले तमाम आमो-खास को शांति व्यवस्था बनाये रखने प्रेरित किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
इस पैदल गस्ती दस्ता में थाना लखनपुर के पुलिस कर्मी शरीक रहे। पुलिसबल द्वारा पैदल पेट्रोलिंग किया जाना पुलिस की फ़र्ज़दारी को दर्शाता है जो निहायत ज़रूरी है। जहां पुलिस गस्त से अपराधियों के दिलों दिमाग में एक अनदेखी खौफ पैदा होगा वहीं आपराधिक गतिविधियों को रोकने में काफी हदतक मददगार साबित होगी ।
Comments