बिलासपुर: कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर गुरूवार को सवेरे सरकंडा क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ की दुकानों पर नगर निगम और पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से धावा बोला और बिना अनुमति के निर्माण और कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई की।कार्रवाई के तहत सरकंडा के जोन क्रमांक 7 क्षेत्रांतर्गत 18 में से 4 दुकानों को तोड़ा गया और 2 दुकानों को सील तथा 12 दुकानों से सामान को जब्त करते हुए सील किया गया है।
गुरूवार की सुबह नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से अवैध कबाड़ियों में हड़कंप मच गया। नगर निगम ने आठ काऊकेचर,दस बुलडोज़र और अन्य संसाधनों के साथ कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान निगम कमिश्नर के निर्देश पर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाया गया था,जिन्होंने कार्रवाई किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
इसके अलावा पुलिस विभाग की टीम भी थी।
मोपका,चांटीडीह,बिजौर,अशोक नगर,रपटा,बहतराई क्षेत्रों में की गई जिनमें प्रमुख रूप से संतोष रजक,संदीप मिश्रा,रमाकांत मिश्रा,ताज कबाड़ी,भागवत साहू,सुभाष साहू,भुवन तिवारी, सुनील साहू, लल्ला खरपाली, शिव कबाड़ी, राज साहू, हेमंत साहू के कबाड़ दुकानों में कार्रवाई की गई। इन अवैध कबाड़ियों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। अवैध कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Comments