फेस्टिव सीजन चल रहा है और हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा चमकता रहे, एकदम शीशे जैसी ग्लोइंग स्किन के साथ। हालांकि, मार्केट की महंगी क्रीम और सैलून ट्रीटमेंट हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होते। अगर आप भी घर बैठे नेचुरल तरीके से दीवाली पर दमकती त्वचा पाना चाहती हैं, तो बस एक बार चुकंदर और एलोवेरा का यह फेसपैक ट्राई करके देख सकते हैं।
कैसे काम करता है यह फेसपैक?
चुकंदर में मौजूद बेटालाइन, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डीटॉक्स करते हैं, डलनेस हटाते हैं और अंदर से पिंक ग्लो लाते हैं। वहीं एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देता है, हाइड्रेट करता है और टैनिंग कम करता है। जब दोनों को मिलाया जाता है, तो यह फेसपैक स्किन को न सिर्फ ग्लास जैसा स्मूद बनाता है, बल्कि उसकी नेचुरल चमक को भी बढ़ाता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
चुकंदर-एलोवेरा फेसपैक बनाने के लिए सामग्री
चुकंदर-एलोवेरा फेसपैक के इस्तेमाल का तरीका
कब लगाएं?
हफ्ते में 2–3 बार यह फेसपैक लगाएं। लगातार कुछ ही दिनों में आपको फर्क महसूस होगा- स्किन मुलायम, फ्रेश और ग्लोइंग लगेगी।
सबसे जरूरी बात
यह पैक पूरी तरह नेचुरल है, इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं है। इसलिए यह हर स्किन टाइप के लिए सुरक्षित है। अगर आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
इन बातों का भी रखें ध्यान
Comments