किरन्दुल :ग्राम कुटरेम सरपंचपारा निवासी हुर्रा कड़ती को दिनांक 16 अक्टूबर की रात्रि करीबन 10 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार गर्दन में जानलेवा हमले करने से परिजनों द्वारा एनएमडीसी अस्पताल में भर्ती कराने पश्चात आहत की पत्नी शमल्ले कड़ती के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना किरंदुल में अपराध क्रमांक 62/2025 धारा 109(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी की पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी किरन्दुल कपिल चंद्रा के पर्यवेक्षण में प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी किरदुल संजय यादव के नेतृत्व में आरोपियों की पता तलाश हेतु गांव एवं आसपास मुखबीर लगाया गया एवं गांव में संदिग्धों से पूछताछ किया जा रहा था। घटना कारित करने में बामन कुंजाम तथा भीमा कुंजाम निवासी कुटरेम पर संदेह व्यक्त करने पर तत्काल पुलिस टीम कुटरेम से दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जो बामन कुंजाम तथा भीमा कुंजाम द्वारा हुर्रा कड़ती को बड्डे करता है जिससे परिवार के लोग बीमार पड़ते हैं सोचकर दिनांक 16 अक्टूबर की रात्रि में दोनों मिलकर शराब पीने पश्चात जब हुर्रा कड़ती अपने घर के आंगने में अकेले सोया था तब भीमा कुंजाम अपने टंगिया से हुर्रा कड़ती के गर्दन पर तीन बार वार किया और हुर्रा कड़ती को मर गया है सोचकर वहां से चले जाना बताये, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे के टंगिया को जप्त कर दोनों आरोपियों को दिनांक 17 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय यादव,एसआई हेम शंकर गुनेन्द्र,एएसआई के सीमाचलम,आरक्षक मकसूदन मंडावी,अजय तेलाम,जोगा कुंजाम का विशेष योगदान रहा।
Comments