रायपुर :प्रार्थी भारत वर्मा निवासी देवार पारा सुभाष नगर तेलीबांधा ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.10.2025 को उसके भाई हर्ष सिंह का जन्मदिन होने से उसका जन्म दिन मनाने जल विहार कलोनी के तरफ जा रहे थे कि रात करीबन 11ः45 बजे उडिया बस्ती जल विहार कालोनी के पास पहुंचे थे, उसी समय तिलक निवासी बी0एस0यू0पी कालोनी मरीन ड्राईव अपने अन्य साथियों के साथ मिला जो प्रार्थी को देखकर बिना कारण उसे अश्लील गाली गलौज करने लगा गाली गलौज करने से मना करने पर तिलक व उसके साथी बडा होशियार बनता है कहकर पुनः गाली गलौज करते हुये प्रार्थी को हाथ मुक्का तथा किसी वस्तु से मारपीट कर चोट पहुंचाये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 635/25 धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी विनीत पनिका निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा रायपुर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 15.10.2025 को सुबह करीबन 07ः00 बजे कालोनी में चण्डी मंदिर के पास खड़ा था उसी समय कालोनी का रहने वाला तिलक बाघ आया और पुरानी लड़ाई झगड़ा की बात को लेकर बहुत होशियार बनता है कहकर अश्लील गाली गलौज करने लगा गाली गलौज करने से मना किया तो अपने हाथ में रखे किसी नुकीली वस्तु से उसके पेट में वार किया जिससे उसके पेट में चोट लगा, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 637/25 धारा 115(2), 118(1), 296 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटनाओं को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी तिलक बाघ को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी - तिलक बाघ पिता राजू बाघ उम्र 18 वर्ष 7 माह निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी ब्लॉक नंबर 10 मकान नंबर 02 मरीन ड्राइव तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।
Comments