द्रिक पंचांग के अनुसार, 20 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और अमावस्या तिथि रहेगी. साथ ही हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, वैधृति योग, विष्कुम्भ योग, शकुनि करण, चतुष्पद करण और नाग करण का संयोग बन रहा है. इसके अलावा दिवाली का त्योहार भी सोमवार को ही मनाया जाएगा. हालांकि, 20 अक्टूबर को किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं होगा, लेकिन 12 राशियों पर नक्षत्र गोचर का गहरा प्रभाव पड़ने वाला है. आइए अब जानते हैं 20 अक्टूबर 2025, शिव जी को समर्पित सोमवार के दिन के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातक दिनभर मायूस रहेंगे क्योंकि जीवनसाथी से झगड़ा होगा. गुस्से में वो आपको कुछ गलत शब्द भी बोल सकते हैं, जिसे सोच-सोचकर आपका तनाव बढ़ेगा.
वृषभ राशि
दिन के अंत में विवाहित वृषभ राशि के जातकों के प्रेम संबंध में सुधार होगा, लेकिन उससे पहले तनाव ही रहने वाला है. किसी पुरानी बात पर जीवनसाथी से झगड़ा होगा और वो आपसे बातचीत नहीं करेंगे.
मिथुन राशि
विवाहित मिथुन राशिवालों के लिए ये दिन प्यार और खुशी से भरा रहेगा. आप अपने साथी के साथ दिल खोलकर लंबे समय तक बातचीत करेंगे. वहीं, सिंगल लोगों के लिए भी दिवाली के दौरान शादी का रिश्ता आ सकता है.
कर्क राशि
शादीशुदा कर्क राशि के जातकों के लिए दिवाली का दिन अच्छा नहीं रहेगा. प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. दिन के शुरुआत में मन थोड़ा-सा परेशान रहेगा और नकारात्मकता आपके ऊपर हावी रहेगी. इसके अलावा जीवनसाथी से झगड़ा होने की भी संभावना है.
सिंह राशि
विवाहित सिंह राशि के जातकों की लव लाइफ में प्यार बना रहेगा. साथ ही आपके और आपके पार्टनर के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी.
कन्या राशि
शादीशुदा कन्या राशि के जातक दिवाली के पावन दिन सुबह अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे, लेकिन दिन के अंत में मामूली बात पर बहस हो सकती है.
तुला राशि
विवाहित तुला राशि के जातकों के लिए प्यार के मामले में ये दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा. आपको बात-बात पर गुस्सा आएगा, जिसके कारण छोटी-छोटी बातों पर घरवालों से झगड़ा होगा. इसके अलावा जीवनसाथी से भी अनबन होने की संभावना है.
वृश्चिक राशि
शादीशुदा वृश्चिक राशि के जातक दोपहर तक का समय जीवनसाथी के साथ अच्छे से बिताएंगे, लेकिन उसके बाद कुछ पुराने मुद्दों पर आपकी उनसे बहस हो सकती है.
धनु राशि
दिवाली के दिन परिस्थिति विवाहित धनु राशि के जातकों के पक्ष में नहीं रहेगी. आपकी गलती के कारण आपको जीवनसाथी की डांट का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा आप दोनों की बोलचाल भी बंद हो सकती है.
मकर राशि
विवाहित मकर राशि के जातकों के ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. उम्मीद है कि आपके और आपके साथी के बीच की परेशानी खत्म होगी और आप दोनों अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करेंगे. इसके अलावा आप दोनों एक-दूसरे के करीब भी आएंगे.
कुंभ राशि
अविवाहित कुंभ राशि के जातकों के लिए दिवाली के पावन दिन शादी का रिश्ता आ सकता है. वहीं, जो लोग रिश्ते में बंध चुके हैं, वो जीवनसाथी संग खुशनुमा पल बिताएंगे और अपने दिन को खास बनाने की कोशिश करेंगे.
मीन राशि
दिवाली के पावन दिन विवाहित मीन राशिवालों के जीवन में प्यार दिनभर बना रहेगा. एक बार भी आपका अपने साथी से झगड़ा नहीं होगा, बल्कि आप दोनों अपने कल को खुशनुमा बनाने के लिए कोई बड़ा कदम उठाएंगे.
Comments