राज्य मे प्रथम बार दीपावली के दिन स्वच्छता दीदीयों व कमांडो का मंत्री निवास में जलपान व स्नेहिल सम्मान

राज्य मे प्रथम बार दीपावली के दिन स्वच्छता दीदीयों व कमांडो का मंत्री निवास में जलपान व स्नेहिल सम्मान

  कवर्धा टेकेश्वर दुबे: पर्व से पूर्व और पर्व के उपरांत जो हाथ स्वच्छता का प्रकाश प्रसारित करते है ऐसे स्वच्छता दूतों का आज दीपावली के अवसर पर उप मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक श्री विजय शर्मा ने अपने निज निवास पर नगरपालिका परिक्षेत्र के लगभग 200 सफाई श्रमिक कमांडो को आमंत्रित कर उनके साथ जलपान किया और सादर सम्मान करते हुए उपहार भेंट किया। गौरतलब है कि छतीसगढ़ राज्य मे दीपावली के अवसर पर प्रथम बार किसी मंत्री ने अपने निज निवास में ऐसा आत्मीय आयोजन साकारित कराया है।

   विदित हो कि नगर में जब भी त्यौहारों का उल्लास छाता है और घर-घर दीपों की जगमगाहट होती है, तब शहर की स्वच्छता व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं हमारे स्वच्छता दीदी और स्वच्छता कर्मी भाई जो प्रातः काल से लेकर देर तक सड़कों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों को चमकाते रहते हैं। इन्हीं निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले स्वच्छता कर्मियों के सम्मान आज उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने एक प्रेरणादायक पहल करते हुए नगर की लगभग दो सौ स्वच्छता टीम के महिला और पुरुष सदस्यों को फटाखे, मिठाई और उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी स्वच्छता कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दीपावली का वास्तविक अर्थ केवल घरों में दीप जलाना नहीं, बल्कि उन हाथों का सम्मान करना भी है जो हमारे नगर को रोजाना प्रदूषण और गंदगी से मुक्त करते हैं।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि त्यौहारों से पूर्व नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने का सबसे बड़ा दायित्व हमारी स्वच्छता टीम के दीदी और भाइयों का रहता है जो बिना किसी दिखावे के समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश चन्द्रवंशी सहित जनप्रतिनिधि स्वच्छता दीदी, कमांडो उपस्थित थे। 

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वच्छता कर्मियों को “स्वच्छता के प्रकाश दीप” बताते हुए कहा कि जिस प्रकार दीपक अंधकार को दूर करता है, उसी प्रकार ये स्वच्छता योद्धा हमारे समाज से गंदगी और अव्यवस्था को दूर कर स्वच्छता का संदेश फैलाते हैं। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि इस दीपोत्सव पर इनका सच्चे मन से मान-सम्मान करें, इनका अभिवादन करें और दिल से धन्यवाद दें, क्योंकि यही हमारी वास्तविक कृतज्ञता होगी।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में जिन लोगों ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है, वे हमारे यही स्वच्छता दीदी और भाई हैं, जिन्होंने जमीन पर रहकर इस अभियान को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे समय-समय पर इन कर्मियों से संवाद स्थापित करें और इनके कार्यों की सराहना करते रहें।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता दीदियों ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि आज मिल रहे इस सम्मान से हमारा मनोबल कई गुना बढ़ा है और हम पूरी निष्ठा के साथ नगर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए सदैव संकल्पित रहेंगे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दीपावली की शुभकामनाएँ भी दीं। सभी स्वच्छता कर्मियों ने भी सामूहिक रूप से कवर्धा के स्थानीय विधायक श्री विजय शर्मा के इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया है।

ज्ञातव्य हो कि नगरवासियों ने नगर विधायक के इस आत्मीय पहल व प्रेरक कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते इसे प्रेरणादायी बताया। इस आत्मीय आयोजन पर उपस्थित समस्त लोगों ने स्वच्छता कर्मियों के अथक परिश्रम को सराहा। वरिष्ठ नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने भी स्थानीय विधायक द्वारा किए गए इस सम्मानजनक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में समाज में सबसे अधिक सम्मान के हकदार वे लोग हैं जो बिना किसी कैमरे, मंच या चर्चा के प्रतिदिन सुबह से पहले जागकर पूरे नगर को चमकाने में जुट जाते हैं। 

स्वच्छताकर्मी ही वही वास्तविक दीप है जो स्वच्छता का प्रकाश प्रसारित करते है।

आज का यह आयोजन केवल उपहार वितरण का कार्यक्रम नहीं था बल्कि समाज में स्वच्छता कर्मियों की गरिमा और महत्व को स्थापित करने का एक सशक्त संदेश था जिसने यह सिद्ध किया कि वास्तविक दीप वही हैं जो अपने कर्म से दूसरे के जीवन में प्रकाश फैलाते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता दीदियों ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि आज मिल रहे इस सम्मान से हमारा मनोबल कई गुना बढ़ा है और हम पूरी निष्ठा के साथ नगर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए सदैव संकल्पित रहेंगे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दीपावली की शुभकामनाएँ भी दीं। सभी स्वच्छता कर्मियों ने भी सामूहिक रूप से उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रति इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News