बिहार विधानसभा चुनाव 2025 :RJD ने 143 कैंडिडेट की लिस्ट की जारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 :RJD ने 143 कैंडिडेट की लिस्ट की जारी

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने राज्य की कुल 243 सीटों में से 143 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही, राजद ने चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को औपचारिक रूप से अंतिम रूप दे दिया है।

राघोपुर से मैदान में तेजस्वी यादव 

आरजेडी की ओर से जारी सूची के अनुसार, तेजस्वी यादव वैशाली जिले की अपनी पारंपरिक राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। तेजस्वी यादव पहले ही इस सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं और अब वह तीसरी बार यहां से अपनी किस्मत आजमाएंगे। राघोपुर सीट को लालू प्रसाद यादव के परिवार का गढ़ माना जाता है, जहां से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी विधायक रह चुकी हैं।

दो चरणों में होगा बिहार चुनाव

बता दें कि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया को इस तारीख से पहले पूरा किया जाना है। ऐसे में चुनाव आयोग ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव से जुड़ी तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने बिहार में दो चरणों के तहत मतदान संपन्न कराने का ऐलान किया है। पहले चरण के तहत 06 नवंबर जबकि दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को बिहार में मतदान कराया जाना है। इसके अलावा ,14 नवंबर को मतदान के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News