स्किन डिटॉक्स के लिए अपनाएं ये सरल और घरेलु नुस्खा

स्किन डिटॉक्स के लिए अपनाएं ये सरल और घरेलु नुस्खा

त्योहारों का मौसम खुशियां, उल्लास और दावतों से भरा होता है, लेकिन इसका असर अक्सर हमारी त्वचा पर दिखने लगता है। बढ़ता प्रदूषण, हैवी मेकअप, अनियमित नींद और बहुत तला-भुना और मीठा खाना त्वचा को बेजान बना देता है। 

ऐसे में त्वचा को फिर से स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए डिटॉक्सिफिकेशन बेहद जरूरी है। प्राकृतिक चीजों से बने फेस पैक इस काम में बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 फेस पैक (Face Packs for Skin Detox) के बारे में, जो स्किन के पोर्स में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का डिटॉक्स पैक

मुल्तानी मिट्टी त्वचा की सफाई और डिटॉक्स के लिए सबसे बेहतरीन उपायों में से एक है। यह त्वचा की गहराई से सफाई करके एक्स्ट्रा ऑयल, गंदगी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है।

बनाने की विधि-

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच गुलाबजल मिलाएं।

अगर त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली है, तो इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की भी मिला सकते हैं।

इसे अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं।

सूखने पर ठंडे पानी से धो लें।

बेसन और हल्दी का क्लींजिंग पैक

बेसन त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने और उसे निखारने में काफी कारगर साबित हो सकता है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन और दाग-धब्बों को कम करते हैं। साथ ही, दही और शहद त्वचा को मॉइश्चराइज भी रखेंगे।

बनाने की विधि-

दो चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी, आधा चम्मच दही और कुछ बूंदें शहद की मिलाएं।

अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं।

15-20 मिनट बाद सूखने पर गीले हाथों से मसाज करते हुए हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

दही और ओटमील का एक्सफोलिएटिंग पैक

त्योहारों के बाद त्वचा पर जमी गंदगी और मेकअप को हटाने के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी है। ओटमील एक कोमल एक्सफोलिएंट का काम करता है और दही त्वचा को ठंडक और चमक देती है। यह पैक त्वचा की गहराई से सफाई करेगा, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को कम करेगा और त्वचा को मुलायम बनाएगा।

बनाने की विधि-

दो चम्मच पिसा हुआ ओटमील लें और उसमें एक चम्मच दही मिलाएं।

इसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से रब करते हुए धो लें।

एलोवेरा और खीरे का सूदिंग पैक

अगर त्योहारों की भाग-दौड़ और मेकअप के कारण त्वचा में जलन, रैशेज या रेडनेस आ गई है, तो यह पैक बेहद आराम देगा। एलोवेरा और खीरा दोनों ही त्वचा को ठंडक पहुंचाने और उसे हाइड्रेट करने का काम करते हैं।

बनाने की विधि-

दो चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें।

इसमें आधा खीरा पीसकर और एक चम्मच गुलाबजल मिलाएं।

इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

शहद और दालचीनी का एंटी-एक्ने पैक

मिठाई और तली-भुनी चीजों के कारण अक्सर मुंहासे निकल आते हैं। शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर और एंटीबैक्टीरियल एजेंट है, जबकि दालचीनी ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करके मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ती है।

बनाने की विधि-

एक चम्मच कच्चा शहद लें और उसमें आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं।

इसे अच्छी तरह मिलाकर प्रभावित जगहों पर स्पॉट ट्रीटमेंट की तरह लगाएं या पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं।

15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments