सूरजपुर:छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों का आंतक देखने को मिला है. रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के मेनड्रा सत्कोना पारा गांव में हाथियों ने रातभर उत्पात मचाया. उन्होंने कई घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. अपनी जान बचाने के लिए लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए.
जानकारी के मुताबिक, रामानुजनगर वन परिक्षेत्र में पिछले कई दिनों से 12 हाथियों का दल विचरण कर रहा है.बीती रात यह झुंड अचानक गांव में घुस गया और तोड़फोड़ करने लगा. हाथियों के हमले में घरों, अनाज और फसलों को नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल वन विभाग की टीम इलाके में अलर्ट पर है और हाथियों की निगरानी कर रही है.
Comments