द्रिक पंचांग के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा और द्वितीया तिथि रहेगी. साथ ही किंस्तुघ्न, बव और बालव करण, स्वाती और विशाखा नक्षत्र, प्रीति और आयुष्मान योग का करण का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा दिन बुधवार रहेगा. इन सभी का प्रभाव सभी राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा. चलिए अब जानते हैं 22 अक्टूबर 2025 के प्रेम राशिफल के बारे में.
मेष राशि
प्रेम संबंध में आ रही रुकावटे दूर होंगी और घर वाले आपकी भावनाओं को समझेंगे. आपका प्रेम आपके प्रति इजहार करेगा. आप इस समय का आनंद उठाएं.
वृषभ राशि
जीवन में लंबे समय से चली आ रही चिंताओं से मुक्त होंगे और सुकून मिलेगा. भविष्य के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन किसी भी चीज को लेकर अधिक दबाव महसूस न करें.
मिथुन राशि
आपका साथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. बातचीत करके समाधान निकाले इससे फिर से प्रेम विकसित होगा. तनाव कम होगा और प्यार बढ़ेगा.
कर्क राशि
आप दोनों एक-दूसरे से प्रेम की इच्छा करेंगे. आपको इजहार करना चाहिए इससे प्रेम ओर भी गहरा होगा. आपको प्रशंसा मिल सकती है.
सिंह राशि
प्रेम संबंध और बातचीत पर ध्यान दें. पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करें. आपके सामने परेशानी आ सकती है लेकिन संबंध को नई दिशा मिलेगी.
कन्या राशि
आप प्रेम खोजने का जोखिम उठा सकते हैं इससे आपको नया प्रेम प्राप्त होगा. आपके प्रेमी के साथ नए अच्छे संबंध बन सकते हैं.
तुला राशि
जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और रोमांस बढ़ेगा. अपनी इच्छाओं के बारे में खुलकर बात करें. रिश्ते में कोई गलतफहमी है तो इसे दूर करें.
वृश्चिक राशि
आपको किसी पुराने मित्र से प्रेम मिल सकता है. यह मित्र काफी समय से आपके प्रति आकर्षित था आज वह इस बात को स्वीकार कर आपको हैरान कर सकता है.
धनु राशि
कोई करीबी आपको अपनी ओर खिंचता हुआ नजर आएगा. आपके और साथी के बीच प्रेम की परिस्थितियां पनप सकती हैं.
मकर राशि
आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे जिसकी सोच आपसे मिलती होगी. आप इस संबंध के बारे में सोच सकते हैं. आपको इसमें परिवार का साथ भी मिलेगा.
कुंभ राशि
आपका पार्टनर आप से किसी चीज की डिमांड कर सकता है. अगर यह डिमांड काफी बड़ी है तो खर्चे में कटौती करें. सोच-विचार कर फैसला करें और मजबूत बनकर अपने लिए खड़े रहें.
मीन राशि
पार्टनर के साथ बैठकर प्रेम के शुरुआती दौर को याद करें. इससे आपके रिश्ते गहरे होंगे. आपके जीवन में यह प्रेम प्रसंग खुशियां ला सकता है.
Comments