बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही,66 प्रकरण दर्ज कर 423 जुआड़ी से नगदी रकम 2,78,120/- रूपये जप्त

बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही,66 प्रकरण दर्ज कर 423 जुआड़ी से नगदी रकम 2,78,120/- रूपये जप्त

 

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटियों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।  

जिसके तहत विगत तीन दिवस में जिले के थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, खम्हरिया, साजा, बेरला, परपोडी, चंदनू एवं चौकी मारो, देवकर, कंडरका, संबलपुर में के क्षेत्रांतर्गत विभिन्न ग्रामों, ग्राम भेंडरवानी, आमगली बिजली खंभा के नीचे, साल्हेपुर, चोंगीखपरी, कुम्हीगुडा, ग्राम गातापार गौरी-गौरा चौरा के पास, चेचानमेटा, देवसरा दुर्गा मंच के पास, देवसरा गौठान के पास, खम्तराई, वार्ड 02 पिकरी बेमेतरा, झाल, ब्रिक्स भट्ठा परिसर नवागढ मुंगेली मार्ग, बहेरा तालाब के पास नहर पार, रामपुर भाड तालाब पार, बोरसी गौठान के पास, गुधेली गौठान के पास, कोहडिया दुर्गा चौक, तारालीम बाईपास कच्ची मार्ग, स्कुल के पास ग्राम भूसंडी, मुर्रा, घुरसेना, मारो, नगधा, भोपसरा, जगन्नाथपुर, डगनिया, जोगीखपरी, झिरिया नहर नाली के पास, मुंगेली जैतखाम के पास, संबलपुर पंचायत के पास, कुरा गौरा चौक के पास, पंचायत भवन के पास ग्राम मेहना, ग्राम कापापारा तालाब के पास, ग्राम नारायणपुर बाजार पारा, ग्राम अमलडीहा तालाब के पास, सिंघनपुरी स्कुल के पास, धौराभाठा मंच के पास, रानो तालाब के पास आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, खम्हरिया, साजा, बेरला, परपोडी, चंदनू एवं चौकी मारो, देवकर, कंडरका, संबलपुर के पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकड़े गए। 

जिसमें कुल 66 प्रकरण दर्ज कर 423 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) एवं 4 (5) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई हैं। जुआड़ी के पास एवं फड़ से कुल जुमला नगदी रकम 2,78,120/- रूपये (2 लाख 78 हजार 120 रूपये) एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments