छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव में विकास की झलक बिखेरेगा बेमेतरा राज्योत्सव

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव में विकास की झलक बिखेरेगा बेमेतरा राज्योत्सव

 

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव वर्ष के अवसर पर पूरे प्रदेश में उल्लास और गौरव का वातावरण है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय बेमेतरा में भी राज्योत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।जिला मुख्यालय स्थित बेसिक स्कूल मैदान में आगामी 02 से 04 नवम्बर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश की 25 वर्षों की विकास यात्रा, संस्कृति और उपलब्धियों की झलक प्रदर्शित होगी।राज्योत्सव का आयोजन पूरे उत्साह, सांस्कृतिक गरिमा और लोक परंपराओं के अनुरूप किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित जीवंत प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों तथा जिले की उपलब्धियों की झलक देखने को मिलेगी।साथ ही स्व-सहायता समूहों, स्थानीय कारीगरों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु आकर्षक स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा और आत्मनिर्भर बेमेतरा की दिशा में कदम और मजबूत होंगे।

कलेक्टर ने की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज राज्योत्सव स्थल बेसिक स्कूल मैदान पहुंचकर मंच, बैठक व्यवस्था, विद्युत सज्जा, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात दिशा सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्योत्सव की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि —“राज्योत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान, संस्कृति और विकास यात्रा का प्रतीक है। प्रत्येक स्टॉल, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम राज्य की गरिमा के अनुरूप हों, यह सुनिश्चित किया जाए। आयोजन में स्वच्छता, अनुशासन और सौंदर्य का विशेष ध्यान रखा जाए।”उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन की उपलब्धियों पर केंद्रित आकर्षक स्टॉल लगाने के निर्देश दिए, वहीं जनसंपर्क विभाग को प्रदेश के 25 वर्षों की विकास यात्रा दर्शाने वाली फोटो एवं दृश्य प्रदर्शनी तैयार करने को कहा।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय स्कूली बच्चों और कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे राज्य की समृद्ध लोकसंस्कृति का परिचय मिलेगा।

राज्योत्सव के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु जिला स्तरीय दायित्व तय किए गए हैं।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता पदमाकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज सहायक नोडल अधिकारी होंगी।

मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेटिंग, यातायात नियंत्रण, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता और सजावट संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंप दी गई है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पदमाकर, एडीएम प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम दीप्ति वर्मा, एसडीएम हर्षालता वर्मा ,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पिंकी मनहर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पूरा बेमेतरा दमकेगा रोशनी की आभा में

राज्य स्थापना के रजत महोत्सव वर्ष पर 1 नवम्बर की संध्या को जिले के सभी शासकीय भवनों, प्रमुख चौक-चौराहों, कार्यालय परिसरों एवं ऐतिहासिक स्थलों को आकर्षक विद्युत सज्जा से अलंकृत किया जाएगा।

पूरा शहर छत्तीसगढ़ की एकता, गौरव और प्रगति की रोशनी से जगमगाएगा।

कलेक्टर ने सभी विभागों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे राज्योत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लेकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोककला और विकास गाथा का हिस्सा बनें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments