महासमुंद: कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात शहर के रायपुर रोड स्थित बालाजी होटल में चल रहे हाईप्रोफाइल जुआ फड़ पर दबिश दी और मौके पर जुआ खेलते शहर के 18 नामचीन जुआरियों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस रेड में जुआरियों के पास 7,64,000 नकद, 10 नग पैकेट ताशपत्ती, 19 मोबाइल फोन और 52 पत्तों का ताश सेट जब्त किया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम ने करीब 12 बजे होटल में दबिश दी। बालाजी होटल की तीसरी मंज़िल में चल रहे जुआ खेलते कई रसूखदार जुआरियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार जुआरियों में 1 नीरज चंद्राकर, पिता ईश्वर चंद्राकर, 2 कृष्ण कुमार साहू, पिता जेठूराम साहू 3 राहुल जैन, पिता नरेश जैन, पिता मोहन चौहान 4 जितेन्द्र कुमार कुकरेजा, पिता धर्मदास कुकरेजा 5 रणवीर सिंह, पिता भूपेंद्र सिंह 6 रिंकू उर्फ़ धर्मेन्द्र जैन, पिता कन्हैया जैन, 7 रवि माहेश्वरी, पिता अशोक माहेश्वरी 8 अभिषेक जैन, पिता गौतम चंद जैन 9 मेहुल सूचक, पिता नरेश सूचक 10 शशांक जैन, पिता नरेश जैन 11 आनंद कामदार, पिता बालूलाल कामदार, 12 कुणाल चंद्राकर , पिता कमलेश चंद्राकर 13 करण चोपड़ा, पिता अशोक चंद्र चौपड़ा 14 विपिन चंद्राकर पिता नारायण चंद्राकर 15 राजेश पोपट पिता धनजी भाई पोपट समेत करीब 18 जुआरियों को पकड़ा और सभी के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 0300/2025 धारा 3(2), 5 जुआ अधिनियम एवं 111, 112 अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए जुआरी में महासमुंद शहर के विभिन्न वार्डों के निवासी है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए जुआरियों में नेता, समाजसेवी और व्यापारी और कारोबारी है। पुलिस ने जुआरियों के पास बरामद रकम व अन्य सामग्री को जब्त कर सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
लंबे समय से चल रहा था होटल में जुआ
सूत्रों के अनुसार, बालाजी होटल में लंबे समय से होटल की आड़ में जुए की महफिल सजती थी। लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात सतर्कता दिखाते हुए जाल बिछाया और दबिश देकर होटल में चल रहे हाईप्रोफाइल जुआ फड़ से सभी जुआरियों को जुए खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
Comments