एमसीबी: लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव और वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद स्वप्निल सिन्हा ने शुक्रवार को हसदेव नदी स्थित छठ घाट का स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि छठ व्रत श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहे। घाट परिसर की सफाई, जलस्तर की सुरक्षा, लाइटिंग, बैरिकेडिंग और महिलाओं एवं बच्चों के लिए सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह पर्व जन-आस्था और स्वच्छता का संदेश देता है। इसलिए प्रशासन एवं नगर पालिका मिलकर इसे सुचारु रूप से संपन्न कराएं।
पार्षद स्वप्निल सिन्हा ने भी घाट क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नगरपालिका कर्मियों को निर्देश दिए कि घाट पर कीचड़ या फिसलन की समस्या ना रहे। उन्होंने घाट तक पहुँचने वाले मार्गों की मरम्मत एवं सड़क किनारे सफाई कार्य को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका के इंजीनियर, सफाई निरीक्षक, एवं संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे। अध्यक्ष और पार्षद ने स्थानीय नागरिकों से भी चर्चा कर उनकी सुझाव सुने और कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर नगरपालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि छठ पर्व के अवसर पर घाट परिसर में अस्थायी शौचालय, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, तथा सुरक्षा के लिये पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।



Comments