एमसीबी : जिले में पुलिस विभाग ने तीन थाना प्रभारीयों का तबादला करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस क्रम में थाना चिरमिरी के प्रभारी नयन गुप्ता को थाना झगड़ा खांड में पदस्थ किया गया है। उनका यह स्थानांतरण विभागीय पुनर्गठन और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

थाना खड़गवां के प्रभारी विजय सिंह को थाना चिरमिरी में स्थानांतरित किया गया है। विजय सिंह अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता के आधार पर नई पोस्ट में जनता और कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभालने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, थाना झगड़ा खांड के प्रभारी दीपेश सैनी को थाना खड़गवां में पदस्थ किया गया है। विभाग ने बताया कि यह कदम स्थानीय सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से आवश्यक था।

इस बदलाव के बाद तीनों थाना प्रभारी अपनी नई जिम्मेदारियों के साथ क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जनता से संवाद को और मजबूत करेंगे। पुलिस विभाग ने कहा कि यह तबादले विभागीय रणनीति और लोगों की शिकायतों, पुलिस की उपलब्धियों और नए प्रोजेक्ट्स के संचालन को ध्यान में रखकर किए गए हैं।


Comments