द्रिक पंचांग के अनुसार, 26 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी और षष्ठी तिथि रहेगी. साथ ही ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, शोभन योग, अतिगण्ड योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, बव करण और बालव करण का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा चंद्र ग्रह का धनु राशि में गोचर होगा. आइए अब जानते हैं 26 अक्टूबर 2025, सूर्य देव को समर्पित रविवार के दिन के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातकों के रिश्ते में किसी बड़े की दखलअंदाजी के चलते परेशानियां उत्पन्न होंगी. आपको अहसास होगा कि आप अपने प्रेमी से दूरी जा रहे हैं. वहीं, जो लोग लव रिलेशनशिप में हैं, वो अपने रिश्ते में चल रही परेशानियों को किसी अन्य व्यक्ति के सामने उजागर न करें. यदि आप ऐसा करते हैं तो आगे चलकर आपको पछताना पड़ेगा.
वृषभ राशि
प्यार-मोहब्बत के लिहाज से ये दिन विवाहित वृषभ राशि के जातकों के लिए थोड़ा मुश्किल रहेगा. जीवनसाथी की कड़वी बातें सुनने को मिलेंगी. इसके अलावा माता-पिता से भी बहस हो सकती है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
मिथुन राशि
शादीशुदा मिथुन राशि के जातकों का आधे से ज्यादा दिन जीवनसाथी के साथ लड़ाई-झगड़ा करते हुए व्यतीत होगा. वहीं, सिंगल जातक किसी दोस्त के साथ समय बिताएंगे, जिससे अच्छा महसूस होगा.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातकों का मिजाज कुछ आक्रामक रहेगा, लेकिन जैसे ही आप अपने प्रियतम को क्रोधित होते देखेंगे तो शांत हो जाएंगे और प्रेमी को ही मनाने का प्रयास करेंगे. इससे विवाद खत्म होगा और फिर से आपके जीवन में खुशियों का वास होगा.
सिंह राशि
शादीशुदा सिंह राशि के जातक अपने जीवनसाथी से दूरी बनाने की कोशिश करेंगे. उम्मीद है कि इस कारण आपके साथी की मानसिक शांति भंग होगी.
कन्या राशि
सिंगल कन्या राशि के जातकों के रिश्ते की कहीं बात चल रही है तो सामने से सकारात्मक जवाब आने की संभावना है. शादीशुदा जातकों को ऑफिस के किसी काम के चलते जीवनसाथी से दूर जाना पड़ सकता है. ऐसे में आप उनसे बातचीत नहीं कर पाएंगे.
तुला राशि
शादीशुदा तुला राशि के जातकों को प्यार की कमी महसूस होगी, जिसके कारण मानसिक तनाव रहेगा. वहीं, जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनका दिन प्रेमी संग अच्छा व्यतीत होगा.
वृश्चिक राशि
विवाहित वृश्चिक राशि के जातकों का मन अपने खराब होते रिश्ते को लेकर उदास रहेगा. इस समय यदि आप अपनी इच्छाओं को प्रेमी के समक्ष व्यक्त करेंगे, तभी आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.
धनु राशि
शादीशुदा धनु राशि के जातक जीवनसाथी के साथ रोमांस भरे पलों को जीने के लिए किसी यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं, जिसके लिए आपका साथी मान जाएगा.
मकर राशि
विवाहित मकर राशि के जातकों का जीवनसाथी संग चल रहा विवाद खत्म होगा. रविवार को आपको जीवनसाथी के प्यार और सहयोग का तोहफा भी मिल सकता है.
ये भी पढ़े : आज ये मूलांक वाले भाग्यशाली, अचानक होगा धन लाभ,पढ़ें अपना अंक ज्योतिष
कुंभ राशि
शादीशुदा कुंभ राशि के जातकों को अपने वैवाहिक जीवन में प्रेम और रोमांस की कमी खलेगी, जिस कारण मानसिक तनाव रहेगा. सिंगल लोगों के लिए ये दिन सामान्य रहेगा.
मीन राशि
जो लोग लव रिलेशनशिप में हैं, वो अपने परिवारवालों के विरुद्ध जाकर कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. वहीं, शादीशुदा मीन राशि के लोग एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे और नई यादें बनाएंगे.



Comments