जांजगीर-चांपा : जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिला टास्क फोर्स ने जिलेभर में बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 31 वाहन पकड़े गए, जिनमें 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 जेसीबी मशीनें शामिल हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री की मंशा और राज्य सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत की गई है। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में किसी भी स्तर पर अवैध रेत उत्खनन या परिवहन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसी क्रम में जिला टास्क फोर्स की टीम ने लगातार निगरानी रखते हुए कई इलाकों में छापामार कार्रवाई की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
कार्रवाई के दौरान सामने आया कि अधिकांश वाहन बिना अनुमति के नदी किनारों से रेत उठाकर विभिन्न निर्माण स्थलों तक पहुंचा रहे थे। कई वाहनों के पास आवश्यक खनिज परिवहन दस्तावेज नहीं थे। टीम ने मौके पर सभी वाहनों को जब्त करते हुए संबंधित चालकों और मालिकों के खिलाफ खनिज नियमों के तहत कार्रवाई प्रारंभ की है। अभियान का नेतृत्व खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने किया। टास्क फोर्स ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अचानक जांच अभियान चलाया, जिसमें कई वाहन मौके से भागने का प्रयास भी करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। जिले में कई बार यह शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ क्षेत्रों में अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंच रहा था। साथ ही यह गतिविधि पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है।



Comments