किरंदुल : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को किरन्दुल गजराज कैम्प में मातर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बता दें मातर त्यौहार दिवाली के बाद मनाया जाता है एवं गायों की पूजा की जाती हैं।मातर के उपलक्ष्य में रविवार रात्रि कांकेर जिला के लखनपुरी द्वारा छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम रंग रसिया जोड़ीदार की शानदार प्रस्तुति दी गई।जिसकी सभी ने प्रशंसा की।मौके पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मण्डल के अध्यक्ष लोकनाथ चुरेन्द्र,सचिव पीएल साहू,बीएल तारम,कचरू बैगा एवं सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण मौजूद थे।



Comments