बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा शहर रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे से दहल उठा। कसार पेट्रोल पंप के पास रिहायशी इलाके में तेज रफ्तार डिफेंडर वाहन (क्रमांक CG 25 P 9988) ने पीछे से कार CG 07 CA 7581 को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जीवन राम साहू (उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम बगौद) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रार्थी भीखम राम साहू (उम्र 27 वर्ष, ग्राम बगौद) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मेहर सिंह सलूजा उर्फ क्रिश (उम्र 19 वर्ष, पिता बलमित सलूजा उर्फ बंटी, निवासी बेमेतरा) ने अपने वाहन को तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए यह घटना कारित की। घटना के बाद आरोपी ने शहर के कई इलाकों में — सिंघौरी, शीतला मंदिर, कर्मा माता चौक, संदीपनी स्कूल और जय सुपर मार्केट के सामने भी — कई राहगीरों और वाहनों को ठोकर मारी, जिससे पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
जनता का गुस्सा फूटा — बेमेतरा बंद रहा प्रभावी
घटना के बाद बेमेतरा की जनता का गुस्सा फूट पड़ा। लोग सड़कों पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
शहर में बेमेतरा बंद का आह्वान किया गया, जो पूरे दिन असरदार रहा।
जनता का आक्रोश इतना प्रबल था कि अच्छे-अच्छों की “बैंड बज गई”,
और विरोध प्रदर्शनों ने आरोपी और उसके सहयोगियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई — आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वाहन चालक मेहर सिंह सलूजा उर्फ क्रिश पिता बलमित सलूजा उर्फ बंटी उम्र 19 वर्ष निवासी बेमेतरा को आज दिनांक 27.10.2025 को गिरफ्तार किया।
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बालिग पाया गया है तथा उसके विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 105 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 112/183 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कठोर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े : राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अयोध्या में पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य
शहर में शोक और सवाल
हादसे के बाद पूरे शहर में शोक की लहर है। मृतक के परिवार में मातम पसरा है, वहीं नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
लोगों का कहना है —“जब तक सड़कों पर कानून का डर नहीं होगा, ऐसे रईस जाते कानून धज्जियां उड़ाते रहेंगे।



Comments