राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ कलार समाज सामाजिक शिक्षा रत्न सम्मान समारोह संपन्न

राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ कलार समाज सामाजिक शिक्षा रत्न सम्मान समारोह संपन्न

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा :  बीते रविवार राजधानी रायपुर के विमतारा पैलेस, शांति नगर में छत्तीसगढ़ कलार समाज के शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा राज्य स्तरीय ‘माता बहादुर क्लारीन अलंकार 2025’ एवं ‘सामाजिक शिक्षा रत्न 2025’ सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छुरा परिक्षेत्र सहित राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे समाजसेवी, शिक्षाविद, पत्रकार, कलाकार और खिलाड़ी सम्मानित किए गए। समारोह में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कलार समाज के इस राज्य स्तरीय आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को बारह विधाओं में अलंकरण प्रदान किया गया। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण, पत्रकारिता, कृषक, खेल, वीरता, व्यापार, साहित्य, उद्योग और कला शामिल हैं। समाज के प्रांतीय अध्यक्ष युवराज सिन्हा ने बताया कि यह सम्मान उन समाज के सदस्यों को समर्पित है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर समाज को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 
गरियाबंद जिले के छुरा कलार समाज परिक्षेत्र से कई प्रतिभाओं ने इस सम्मान समारोह में समाज का नाम रोशन किया।  यह सम्मान उन्हें समाज के प्रांतीय अध्यक्ष युवराज सिन्हा, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजू सिन्हा, योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा तथा समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। छुरा के  योगाचार्य मिथलेश सिन्हा  के  उनके द्वारा लगातार बाढ़ वर्षों से निःशुल्क योग सेवा एवं पर्यावरण हेतु किए निस्वार्थ कार्य,और समाजसेवा के प्रति उनके योगदान की सराहना की और बहादुर कलारिन स्वास्थ्य अलंकरण प्रदान किया। 
इसी क्रम में छुरा क्षेत्र की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका पूनम पूर्णिमा सिन्हा को ‘कला रत्न से सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में जिले के युवा पत्रकार किशन सिन्हा,अनुभवी पत्रकार कुलेश्वर सिन्हा और जुझारू पत्रकार भूपेंद्र सिन्हा को ‘छत्तीसगढ़ बहादुर क्लारीन पत्रकारिता से सम्मानित किया गया , खेल क्षेत्र में खोमेश्वर सिन्हा को ‘खेल अलंकार 2025’, महिला सशक्तिकरण हेतु कुंती बाई सिन्हा को ‘महिला सशक्तिकरण  तथा पत्रकारिता क्षेत्र में  को विशेष सम्मान से नवाजा गया। समारोह के समापन पर समाज के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में समाज की प्रतिभाएं और भी ऊँचाइयाँ छुएंगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments