किरंदुल : सूर्य उपासना से जुड़ा लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिवस मंगलवार सुबह 6:02 बजे इसका समापन हुआ।किरन्दुल स्थित श्री राघव मंदिर परिसर में बना छठ घाट में व्रतियों ने उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया और छठी मैया की पूजा के साथ यह पर्व संपन्न हुआ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
छठ घाट में पूजन के आखिरी दिन व्रती महिलाएं दउरा में फल एवं पूजन की सामग्री लेकर तड़के घाट पर पहुंचे।घंटो पानी में खड़ा रहकर स्नानादि करने के बाद सूर्य उदय होते ही उन्हें अर्घ्य देकर प्रसाद का वितरण किया।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे व हवन में आहुति दी।

Comments