भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया : भारत की प्‍लेइंग 11 में किसे मिले मौका? पूर्व क्रिकेटर ने चुनी टीम

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया : भारत की प्‍लेइंग 11 में किसे मिले मौका? पूर्व क्रिकेटर ने चुनी टीम

नई दिल्‍ली :  भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने हाल ही में तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-2 से गंवाई, लेकिन अब उसकी कोशिश टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम करने की होगी।

भारतीय टी20 टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे। इस हाई वोल्‍टेज मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल ने अपनी पसंदीदा प्‍लेइंग 11 चुनी है। पटेल ने ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पर भरोसा जताया है। उन्‍होंने तिलक वर्मा को तीसरे नंबर के लिए उपयुक्‍त बताया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

पूर्व विकेटकीपर के मुताबिक चौथे नंबर पर कप्‍तान सूर्यकुमार यादव आदर्श बल्‍लेबाज रहेंगे। याद दिला दें कि अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में संपन्‍न एशिया कप में अभिषेक ने सात मैचों में 200 के स्‍ट्राइक रेट से 314 रन बनाए। वहीं, तिलक ने छह पारियों में 71 की औसत से 213 रन बनाए।

पार्थिव पटेल ने चौंकाया

पार्थिव पटेल ने पांचवें नंबर के लिए संजू सैमसन को चुना और उन्‍हें विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी भी सौंपी। फिर उन्‍होंने बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्‍लेइंग 11 में जगह दी। पटेल ने कुलदीप यादव को बाहर रखकर फैंस को हैरान कर दिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने शिवम दुबे और नीतिश कुमार रेड्डी के रूप में दो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर चुने।

पार्थिव पटेल ने वरुण चक्रवर्ती के रूप में एक विशेषज्ञ स्पिनर को रखा और दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह व अर्शदीप सिंह को चुना।

पार्थिव पटेल की प्‍लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नीतिश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

भारत वापसी को बेकरार

बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में शिकस्‍त मिली और अब वो टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने को बेताब है। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहला व दूसरा वनडे क्रमश: सात और दो विकेट से जीता था। भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में दमदार वापसी की और 9 विकेट से जीत दर्ज करके अपनी साख बचाई।

ये भी पढ़े : Amazon में 30,000 कर्मचारियों की छंटनी,आज से शुरू होगी कार्रवाई

भारतीय टीम अब टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने को बेकरार है। सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी में भारत ने हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। टीम इंडिया का ऑस्‍ट्रेलियाई सरजमीं पर घरेलू टीम के खिलाफ टी20 आई रिकॉर्ड अच्‍छा है। भारत ने अब तक यहां 11 मैच खेले, जिसमें से सात जीते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments