खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन करते 8 वाहन जब्त

खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन करते 8 वाहन जब्त

बिलासपुर :  जिले में खनिज विभाग ने एक बार फिर अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल के निर्देश और उप संचालक खनिज प्रशासन के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई के तहत कुल 08 वाहनों को जब्त किया गया है, जिनमें ट्रैक्टर-ट्रॉली, हाइवा और जेसीबी शामिल हैं। विभाग ने यह कार्रवाई सिरगिट्टी, सरवानी, काठा कोनी और कपसिया कला क्षेत्रों में की। खनिज विभाग की टीम ने रविवार देर शाम से सोमवार सुबह तक जिले के विभिन्न खनन स्थलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को कई स्थानों पर मिट्टी और मुरुम का अवैध उत्खनन व परिवहन होते पाया गया। मौके से वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना क्षेत्रों की अभिरक्षा में रखा गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

कार्रवाई का विवरण

खनिज अमले ने सबसे पहले पिरय्या क्षेत्र में दबिश दी, जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली, एक हाइवा और एक जेसीबी को मिट्टी का अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा गया। इन वाहनों को जब्त कर थाना सिरगिट्टी और जांच चौकी लावर की अभिरक्षा में रखा गया है। इसके बाद टीम ने कपसिया कला क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां से चार ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन को मुरुम का अवैध खनन और परिवहन करते पाया गया। इन सभी वाहनों को थाना कोटा की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। इस प्रकार, कुल आठ वाहनों (5 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 जेसीबी, 1 हाइवा) को जब्त कर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की गई है।

अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने खनिज विभाग को जिलेभर में लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध खनन, परिवहन या भंडारण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिले के हर संवेदनशील खनन क्षेत्र में नियमित निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। खनिज विभाग के उप संचालक (खनिज) ने बताया कि अवैध खनन से राजस्व की हानि होती है और पर्यावरण पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में संबंधित वाहन मालिकों और खननकर्ताओं के खिलाफ खनिज (अवैध खनन रोकथाम) अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े : महापर्व छठ पर लोगों को याद आईं बिहार कोकिला

निगरानी और आगे की कार्रवाई

खनिज विभाग ने बताया कि जिले में सतत गश्त और निरीक्षण अभियान जारी रहेगा। इसके लिए मोबाइल जांच दल गठित किए गए हैं जो संवेदनशील खनन क्षेत्रों की लगातार निगरानी करेंगे। विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में और भी सघन कार्रवाई की जाएगी ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन या परिवहन की गतिविधि दिखाई दे, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन या खनिज विभाग को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments