बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 मैच रद

बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 मैच रद

 नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20i सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया। कैनबरा के मनुका ओवल में मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने गेंदबाजी का फैसला किया था। 

पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 9.4 ओवर के खेल तक 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 39 रन की पारी खेली, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले से नाबाद 37 रन निकले। वहीं, कंगारू टीम की ओर से नाथन एलिस ने ओपनर अभिषेक शर्मा को 19 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

इस मैच में दो बार बारिश ने दस्तक दी। पहली बार जब बारिश के बाद मैच जारी किया गया तो ओवर्स में कटौती हुई और मैच 18-18 ओवर का खेलने का फैसला लिया गया, लेकिन दूसरी बार तेज बारिश के कारण काफी देर इंतजार करने के बाद ये मैच को रद करने का ही फैसला लिया गया। अब दूसरा टी20 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाना है। 

अगर बात करें कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की तो यहां पर साल 2020 में इकलौता टी-20 मैच टीम ने खेला, जिसमें भारत को 11 रन के करीबी अंतर से जीत मिली थी।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments