ऑटो का पहिया युवती के पैर पर चढ़ा,अस्पताल में उपचार जारी

ऑटो का पहिया युवती के पैर पर चढ़ा,अस्पताल में उपचार जारी

सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बंधा मुख्य मार्ग पर स्थित तालाब (मुंडा) के पास 29अक्टूबर दिन बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे ऑटो में सफर कर रही महिला तेज रफ्तार आटो से गिर पड़ी। इतना ही नहीं आटो का पहिया युवती के पैर में चढ़ गया जिससे वह घायल हो गई है। चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया। सरपंच ने घायल युवती को प्राथमिक उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाकर दाखिल कराया। जहां उसका उपचार जारी है। दरअसल बबीता मझवार पिता सोन साय उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम पटकुरा ऑटो में बैठकर लखनपुर साप्ताहिक बाजार आ रही थी। युवती चालक के बगल में सामने बैठी हुई थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

तेज रफ़्तार ऑटो जैसे ही बंधा तालाब (मुड़ा) के पास पहुंचा वैसे सामने बैठी युवती सड़क पर गिर पड़ी और ऑटो का पिछला पहिया युवती के पैर में चढ़ गया जिससे युवती के पैर में गंभीर चोटे आई चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया। घायल युवती सड़क पर पड़ी तड़पती रही और अपने परिजनों को मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी। जानकारी मिलते ही घर वाले तथा ग्राम चोडेया सरपंच रमेशर धनगुण मौके पर पहुंचे युवती को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया जहां डॉक्टरों की निगरानी में युवती का उपचार जारी है। खबर लिखे जाने तक युवती के हालत में सुधार हो रहा था।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments