किरन्दुल फाइन ओर कैंप निवासियों की मांग: जमीन के बदले जमीन व उचित मुआवजा दे एनएमडीसी-जिला प्रशासन : तुलिका कर्मा

किरन्दुल फाइन ओर कैंप निवासियों की मांग: जमीन के बदले जमीन व उचित मुआवजा दे एनएमडीसी-जिला प्रशासन : तुलिका कर्मा

किरन्दुल  : पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य तुलिका कर्मा ने एक दिवसीय दौरे पर वार्ड क्रमांक 12 स्थित फाइन ओर कैंप के निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। निवासियों ने बताया कि वे पिछले 50-60 वर्षों से यहां रह रहे हैं, लेकिन एनएमडीसी प्रबंधन अचानक उन्हें यहां से हटाना चाहता है। उनकी मुख्य मांग है कि विस्थापन की स्थिति में जमीन के बदले जमीन, उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को एनएमडीसी लेबर सप्लाई में नौकरी दी जाए। वे जिला प्रशासन द्वारा निर्मित भवनों में नहीं जाना चाहते।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

वार्डवासियों के साथ एनएमडीसी किरन्दुल प्रबंधन से चर्चा के बाद तुलिका कर्मा ने मांगपत्र सौंपा और एनएमडीसी व जिला प्रशासन के बीच समन्वय कर समस्या के उचित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "इन वार्डवासियों की मेहनत से ही किरन्दुल आज विकसित रूप में है। उनकी मांग जायज है। शासन द्वारा बने भवन अन्य कब्जाधारियों के लिए थे, पुराने जर्जर भवनों में इन्हें विस्थापित करना गलत है। एनएमडीसी और जिला प्रशासन को मिलकर जमीन के बदले जमीन उपलब्ध करानी चाहिए। निवासियों को ससम्मान विस्थापित कर उचित मुआवजा देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।"

तुलिका कर्मा ने चेतावनी दी कि यदि मांगों के अनुरूप कार्रवाई नहीं हुई तो एनएमडीसी सीएमडी के दौरे का विरोध किया जाएगा और चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।
इस अवसर पर किरन्दुल ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र मृणाल राय, नगरपालिका उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी, जिला प्रवक्ता राहुल महाजन, युवा कांग्रेस जिला महासचिव अविनाश सरकार, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजू रेड्डी एवं जोविन्स पाप्पाचन, वार्ड 12 पार्षद पदमा नाग, वार्ड 15 पार्षद गायत्री साहू, वार्ड 4 पार्षद अमृत टंडन, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष काजल आनंद, पूर्व पार्षद उग्रे नायक, दिनेश एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments