शुभमन गिल को पछाड़कर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा बने दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज

शुभमन गिल को पछाड़कर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा बने दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कमाल प्रदर्शन करने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी भी हासिल कर ली है. रोहित शर्मा ने वनडे कप्तान शुभमन गिल को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया है.

रोहित इसके साथ ही सबसे ज्यादा उम्र में दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ताजा वनडे रैंकिंग की बात करें तो रोहित शर्मा 781 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंचे हैं. उन्होंने गिल और इब्राहिम जादरान को पछाड़ा. दूसरी ओर शुभमन गिल नंबर 1 से सीधे नंबर 3 पर लुढ़के हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

रोहित इसलिए बने नंबर 1

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में सभी बल्लेबाजों को बुरी तरह पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी का बल्ला पहले मैच में नहीं चला लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने अर्धशतक लगाया और आखिरी मैच में शतक लगाकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में 101 की औसत से 202 रन बनाए. उनका ये प्रदर्शन ही उन्हें दुनिया की नंबर 1 वनडे रैंकिंग की कुर्सी तक ले गया है. बता दें रोहित शर्मा अपने करियर में पहली बार नंबर 1 बने हैं.

रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने दुनिया का नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने के साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वो सबसे ज्यादा उम्र में नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने वनडे में नंबर 1 रैंक 38 साल, 182 दिन की उम्र में हासिल की है. रोहित ने 18 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और वो अब जाकर पहली बार नंबर 1 की रैंक तक पहुंचे हैं.

ये भी पढ़े : सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद है इलायची,जानें सेवन का सही तरीका

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में नंबर 1 की रैंकिंग हासिल करने वाले महज पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. सबसे पहले ये मुकाम सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था. इसके बाद धोनी नंबर 1 बने. विराट कोहली ने लंबे समय तक इस कुर्सी पर राज किया. शुभमन गिल ने बेहद कम समय में वनडे 1 रैंकिंग हासिल की और अब रोहित शर्मा ने अब अपना हक हासिल कर लिया है.

रोहित शर्मा का वनडे करियर

रोहित शर्मा का वनडे करियर कमाल रहा है. ये खिलाड़ी अबतक 276 वनडे मैचों में 11370 रन बना चुका है. रोहित का औसत 49.22 है और उन्होंने 33 शतक, 59 अर्धशतक लगाए हैं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments