एक दीवाने की दीवानियत : पहले दिन की धांसू कमाई,अब भी जलवा बरकरार

एक दीवाने की दीवानियत : पहले दिन की धांसू कमाई,अब भी जलवा बरकरार

 नई दिल्ली :  हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने बॉक्स ऑफिस पर आज 10 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। दीवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को दर्शक रोमांटिक कहानी की वजह से काफी पसंद कर रहे हैं।

पहले दिन की धांसू कमाई

फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ की शानदार अपनिंग की थी और अभी भी जिस तरह से हर्षवर्धन राणे इसका प्रमोशन कर रहे हैं लोगों के बीच इसकी दीवानियत साफ देखने को मिल रही है उससे ये तो पता चल गया है कि ये आंकड़ा यहां रुकने वाला नहीं है। फिल्म ने मात्र तीन दिनों में अपना बजट निकाल लिया था। फिल्म का बजट 25 से 30 करोड़ के बीच बताया जा रहा था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

कितना रहा फिल्म का कुल कलेक्शन?

एक आउटसाइडर होने के नाते हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया उससे ये तो तय हो गया कि नेपोटिज्म की जगह फिल्म परफॉर्मेंस और अच्छी कहानी की बदौलत चलती है। फिल्म ने दूसरे दिन 8.88 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन इसकी कमाई 4 करोड़ के आसपास रही। वहीं वीक डे पर भी फिल्म लगातरा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दसवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन 1.77 करोड़ रुपये रहा। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 54.27 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

'एक दीवाने की दीवानियत' की कहानी है एक बेहद ताकतवर और दबंग पॉलिटिशियन के बेटे विक्रमादित्य भोसले (हर्षवर्धन राणे) की है। शहर में उसकी ऐसी धाक है कि हर कोई उसको सलाम ठोंकता है। कोई उसके खिलाफ नहीं बोलता। उसे एक नजर में अभिनेत्री अदा (सोनम बाजवा) से प्यार हो जाता है। जल्द ही ये प्यार जुनून में बदल जाता है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments