रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने साहस, कर्तव्यनिष्ठा और वीरता से राज्य की सुरक्षा में अहम योगदान दिया है। राज्य सरकार ने वर्ष 2025 के लिए ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक’ प्राप्त करने वाले 14 पुलिसकर्मियों के नामों की घोषणा की है। इनमें शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरपुंजे का नाम सबसे ऊपर शामिल है। राज्य शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार, यह सम्मान उन पुलिसकर्मियों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में बहादुरी से ड्यूटी निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जारी सूची में बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में पदस्थ सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
5 नवंबर को आयोजित होगा अलंकरण समारोह
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर को नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल पर भव्य अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री ओपी चौधरी द्वारा चयनित पुलिसकर्मियों को ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक’ से सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों की सूची इस प्रकार है:
शहीद श्री आकाश राव गिरपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक - सुकमा
निरीक्षक धरम सिंह तुलावी - बीजापुर
3️⃣ सहायक उप निरीक्षक गोपाल बोड्डू - बीजापुर
4️⃣ शहीद प्रधान आरक्षक (308) बीरेन्द्र कुमार शोरी - नारायणपुर
5️⃣ महिला आरक्षक (1257) निशा कचलाम, बस्तर फाइटर्स - नारायणपुर
6️⃣ आरक्षक (1556) विजय पुनेम - बीजापुर
7️⃣ आरक्षक (295) रामेश्वर ओयामी - दंतेवाड़ा
8️⃣ आरक्षक (1286) राजू लाल मरकाम, बस्तर फाइटर्स - दंतेवाड़ा
9️⃣ आरक्षक (1396) समलू राम सेठिया, बस्तर फाइटर्स - दंतेवाड़ा
🔟 आरक्षक (1224) दुला राम कोवासी, बस्तर फाइटर्स - दंतेवाड़ा
1️⃣1️⃣ आरक्षक (224) मोहन लाल करटम - दंतेवाड़ा
1️⃣2️⃣ आरक्षक (1316) संतोष मुरामी, बस्तर फाइटर्स - दंतेवाड़ा
1️⃣3️⃣ आरक्षक (1380) मनोज यादव, बस्तर फाइटर्स - दंतेवाड़ा
1️⃣4️⃣ आरक्षक (1232) जामू रामको, बस्तर फाइटर्स - दंतेवाड़ा
इनमें 10 से अधिक पुलिसकर्मी बस्तर फाइटर्स बल से हैं, जो नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार मोर्चे पर डटे रहते हैं।
शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की वीरता को सलाम
शहीद आकाश राव गिरपुंजे सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात थे। उन्होंने बीते वर्ष एक अभियान के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ में बहादुरी से मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके शौर्य और बलिदान को राज्य सरकार ने इस सर्वोच्च पुलिस सम्मान से नवाजने का निर्णय लिया है।
राज्य सरकार ने की सराहना
राज्य शासन ने कहा है कि ये सम्मान न केवल पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह पूरे छत्तीसगढ़ की जनता के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की पुलिस नक्सल उन्मूलन और शांति बहाली में अभूतपूर्व योगदान दे रही है। गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष चुने गए पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, पदक और सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। राज्योत्सव समारोह में इन वीर जवानों के परिजन भी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ पुलिस के इतिहास में यह 2025 का सबसे बड़ा वीरता सम्मान समारोह माना जा रहा है।



Comments