कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में पशुओं की बीमारी पर त्वरित कार्रवाई

कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में पशुओं की बीमारी पर त्वरित कार्रवाई

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम उसलापुर, बिरमपुर, बिटकुली, झिरिया एवं आदु के बीच स्थित मानव निर्मित वन रोपणी क्षेत्र में पशुओं में बीमारी की सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य रक्षा एवं परीक्षण हेतु जांच समिति का गठन किया गया। जांच के दौरान कुछ पशु बीमार पाए गए, जिसके पश्चात विभागीय अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कार्य प्रारंभ किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

पशु चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन स्थल पर उपस्थित होकर निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है तथा सभी पशु स्वस्थ हैं।कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा पशुओं के लिए पोषक आहार एवं चारा-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रशासनिक कर्मचारियों की ड्यूटी भी क्षेत्र में लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके।कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखी जाए तथा पशुओं के स्वास्थ्य एवं पोषण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न हो। उनके सतत मार्गदर्शन और प्रशासनिक तत्परता से अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी पशु स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments