भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 126 रन का टारगेट रखा था। इस टारगेट को कंगारू टीम ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 14वें ओवर में हासिल कर लिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने इस मैच में लगाया अर्धशतक
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। 20 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा, जब शुभमन गिल 10 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद टीम इंडिया लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और देखते ही देखते 49 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद छठे विकेट के लिए हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा के बीच 56 रन की पार्टनरशिप हुई। हर्षित ने इस दौरान 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान अभिषेक ने 8 चौके और दो छक्के लगाए। भारत के बाकी 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो वहां जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
फिफ्टी लगाने से चूके मिचेल मार्श
126 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई। हेड 15 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। तो वहीं मिचेल मार्श ने 26 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के आए। टिम डेविड का बल्ला इस मैच में नहीं चला और वह 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जोश इंगलिस ने 20 गेंदों में 100 के स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए। अंत में मिचेल ओवन और मार्कस स्टोइनिस ने बचा हुआ काम किया। आखिर में मिच ओवन 10 गेंदों में एक छक्के की मदद 14 रन बनाकर बनाकर आउट हुए। भारत की गेंदबाजी की बात करें तो वहां वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।



Comments