राष्ट्रीय एकता दिवस पर शहीदों को कबीरधाम पुलिस की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शहीदों को कबीरधाम पुलिस की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल व अतिरिक्त पुलिस पंकज पटेल तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आशीष शुक्ला के मार्गदर्शन व रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह तथा रक्षित निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह के दिशा-निर्देश पर शहर के वीर स्तंभ चौक स्थित शहीद स्मारक एवं वीर शहीदों की प्रतिमा के समक्ष शाम 6:30 बजे पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत श्रद्धांजलि दी गई।

कबीरधाम पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीत एवं राष्ट्रीय गान की धुन बजाकर भारत माता की सेवा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन किया गया। संगीत की हर सुरलहरी में राष्ट्रभक्ति और गर्व की प्रतिध्वनि सुनाई दी। उपस्थित नागरिकों की आंखें भावुकता से नम हो उठीं और पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

पुलिस बैंड में शामिल जवान जिसमें प्रधान आरक्षक 413 पेमेन्द्र चंदेल (बेस ड्रम), आरक्षक 642 साजिद खान (बेस ड्रम), आरक्षक 761 मोहित कुमार यादव (साइड ड्रम), आरक्षक 766 आशु तिवारी (झांज), आरक्षक 97 गोपाल ठाकुर (साइड ड्रम), आरक्षक 469 शिवम् मंडावी (केसियो) का संचालन किया। इन समर्पित जवानों की अनुशासित प्रस्तुति ने राष्ट्र के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का गरिमामय वातावरण निर्मित किया।

शहीदों के प्रति प्रेम तथा आपसी भाईचारा और एकता की भावना को प्रदर्शित करते हुए सिग्नल चौक से गुजरने वाले नागरिकों ने रुककर इस भावुक क्षण का हिस्सा बनते हुए शहीदों को नमन किया। आमजन ने कबीरधाम पुलिस की इस प्रेरणादायी पहल की जमकर सराहना की। यह आयोजन न केवल राष्ट्र के अमर बलिदानियों को प्रणाम था, बल्कि समाज में सद्भाव, एकता तथा राष्ट्रीय चेतना के संवर्धन का एक दिव्य संदेश भी था।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments