रायपुर : राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। माना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ब्लू वॉटर में नहाने गए दो छात्रों के डूबने की घटना से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, जयेश साहू और मृदुल वंजारिया नामक दो छात्र गहरे पानी में डूब गए। दोनों छात्र कक्षा 10वीं के बताए जा रहे हैं।
नहाने के लिए गए थे दोनों छात्र
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग 7 से 8 छात्र अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए ब्लू वॉटर पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ छात्र नहाने के लिए पानी में उतरे। नहाते समय जयेश और मृदुल अचानक गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल सके। उनके साथी छात्रों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
दोनों छात्रों की तलाश जारी
सूचना मिलते ही माना थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। देर शाम तक दोनों छात्रों की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।



Comments