कोण्डागांव : राज्य स्तरीय गोधन उत्सव 2025 के अवसर पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोंडागांव द्वारा जिले के युवाओं के लिए मेगा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह रोजगार मेला 4 नवंबर 2025 सोमवार को विकासनगर मैदान, कोंडागांव में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित होगा। इस कैंप में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 321 पदों पर भर्ती की जाएगी।
रोजगार मेले में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, कोंडागांव एवं सेल्फ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेज, भिलाई द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। इसमें ट्रेनी केंद्र प्रबंधक, सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा पर्यवेक्षक, मजदूर, फील्ड ऑफिसर, प्रशिक्षण अधिकारी एवं मार्केटिंग मैनेजर जैसे पद शामिल हैं।
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड द्वारा ट्रेनी केंद्र प्रबंधक के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास एवं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 12,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
इसी प्रकार, सेल्फ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेज द्वारा 200 सुरक्षा गार्ड, 50 सुरक्षा पर्यवेक्षक, 20 मजदूर, 6 फील्ड ऑफिसर, 3 प्रशिक्षण अधिकारी और 2 मार्केटिंग मैनेजर भर्ती किए जाएंगे।
इन पदों के लिए योग्यता 5वीं पास से लेकर स्नातक एवं MBA तक रखी गई है। वेतनमान पद के अनुसार 10,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह तय किया गया है।
जिले के इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, बायोडाटा तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित हों। सभी अभ्यर्थियों का चयन उसी दिन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।



Comments