राजधानी रायपुर में तीन तस्कर 100 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार 

राजधानी रायपुर में तीन तस्कर 100 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार 

रायपुर :  राजधानी रायपुर में देर रात डीडी नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन “निश्चय” के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम ने एक चार पहिया वाहन से लगभग 100 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि बरामद किए गए मादक पदार्थ की बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात पुलिस टीम शहर में रूटीन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान महादेव घाट जाने वाले रोड पर स्थित ओम हॉस्पिटल के पास एक संदिग्ध Kia कार क्रमांक (नंबर गोपनीय) को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर वाहन चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर कार को रोक लिया गया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की और सीटों के नीचे बड़े-बड़े पैकेटों में भरा गांजा बरामद हुआ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर के रास्ते आसपास के जिलों में आपूर्ति करने वाले गिरोह का हिस्सा हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ को छोटे पैमाने पर बांटकर शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचाने की योजना थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया है, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रारंभ में इस पूरे प्रकरण को दबाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन मौके पर पहुंचे युवा पत्रकार शांतनु रॉय और शहीद रज़ा ने मौके की सच्चाई को कैमरे में कैद किया और पूरे घटनाक्रम का खुलासा जनता के सामने लाया। दोनों पत्रकारों ने पुलिस की कार्रवाई का वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कर सूचना को तत्काल मीडिया तक पहुंचाया, जिससे मामला सामने आया।

रायपुर पुलिस बीते कई हफ्तों से ऑपरेशन निश्चय अभियान के तहत नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के अंतर्गत शहर में विभिन्न जगहों पर नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए रोजाना चेकिंग और रेड की जा रही है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई, जिसे पुलिस अब तक की बड़ी उपलब्धियों में से एक मान रही है। डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि “हमें लगातार सूचना मिल रही थी कि बाहरी राज्यों से रायपुर में गांजा की बड़ी खेप पहुंचाई जा रही है। उसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए हमारी टीम ने देर रात नाकाबंदी की थी, जिसमें Kia कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।”

जल्द होगा आधिकारिक खुलासा

इस पूरे प्रकरण पर डीडी नगर थाना पुलिस की ओर से जल्द ही आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत खुलासा किया जाएगा। अनुमान है कि इस गिरोह के तार रायपुर ही नहीं बल्कि ओडिशा, आंध्रप्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि राजधानी पुलिस नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर, यह मामला यह भी दर्शाता है कि अगर मौके पर सजग नागरिक और पत्रकार न हों, तो कई बार ऐसे गंभीर अपराधों पर पर्दा डालने की कोशिश की जाती है। फिलहाल पुलिस ने Kia कार और बरामद गांजे को जब्त कर लिया है, तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूरे प्रकरण की जांच रायपुर के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जारी है, और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में नशे के इस नेटवर्क के और भी बड़े चेहरे सामने आएंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments