बिलासपुर : नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्त नज़र जारी है। इसी कड़ी में देर रात पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से देसी प्लेन शराब की बिक्री कर रहा था। कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से करीब 13 लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है।
पुलिस की रेड से हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक गांव में अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा है। सूचना पर टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी करण थवाईत (19 वर्ष) को दबोच लिया। मौके से पूरी खेप को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
‘चेतना विरुद्ध नशा’ अभियान का असर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों पर अब शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जा रही है। क्षेत्र में शराब निर्माण, परिवहन और बिक्री में लिप्त लोगों की कड़ी निगरानी की जा रही है, ताकि नशे की लत से युवाओं को बचाया जा सके।
कानून का शिकंजा, जेल की राह पर आरोपी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की तत्परता का उदाहरण है, बल्कि यह भी संदेश देती है कि नशे के कारोबार को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।



Comments