बिलासपुर : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने डीपी विप्र महाविद्यालय को स्वायत्त महाविद्यालय का दर्जा प्रदान कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही महाविद्यालय की स्वायत्तता को आधिकारिक स्वीकृति मिल गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 19 जनवरी 2024 को ही डीपी विप्र महाविद्यालय को स्वायत्तता के लिए अंतिम स्वीकृति दे दी थी। यह मान्यता कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता, लगातार दो बार एनएएसी द्वारा प्राप्त ‘ए’ ग्रेड, बेहतर शोध कार्य, आधुनिक स्मार्ट कक्षाओं, समृद्ध पुस्तकालय, खेल सुविधाओं और अनुभवी शिक्षकों की उपस्थिति के आधार पर दी गई थी।इसके बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने 3 मई 2025 को विश्वविद्यालय को अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया था, जिसकी पुष्टि डबल बेंच ने 30 जून 2025 को अपने निर्णय में की। राज्यपाल एवं कुलाधिपति की टीम ने महाविद्यालय का निरीक्षण कर सुविधाओं को उत्कृष्ट पाया और विश्वविद्यालय को अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए।
अधिसूचना जारी होते ही डीपी विप्र महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। महाविद्यालय परिवार, प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने मिठाइयां बांटकर उपलब्धि का जश्न मनाया।



Comments