भाटापारा : देवउठनी एकादशी के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों से गौरी गौरा स्थापना पश्चात विसर्जन के लिए रैलियां निकाली गई थी, वही शांति नगर गौरा गौरी विसर्जन के दौरान सर्कस मैदान भाटापारा की गौरी गौरा विसर्जित होने पश्चात, शांति नगर वार्ड के गौरी गौरा विसर्जन की टोली माता देवालय तालाब के पास पहुंची थी, जहां पर सर्कस मैदान के कुछ लड़के माता देवालय के टोली के साथ बाजे की थाप पर नाच रहे थे, जिनके बीच धक्का मुक्की हुई जो बाद में आपस में लडाई करते हुए भिड़ गए, जिससे कुछ लोगों को चोटे आई हैं। सभी का इलाज पश्चात अस्पताल से वापस घर भेज दिया गया है।
मामले में शांति नगर वार्ड वासी थाना भाटापारा शहर में प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने के लिए आस्था से जुडे गौरी गौरा को बिना विसर्जन किये सैकड़ों कि संख्या मे आए हुए थे। वही पीडित भीड ने आरोपियों के तत्काल पकडकर कारवाई के मांग को लेकर 5 घंटे से अधिक समय तक थाने के सामने मै बैठे हुये थे जो लगभग 5.30 से 10.30 तक बैठे रहे परन्तु घटना के बाद पुलिस के विशेष तत्परता के चलते तनावपूर्ण माहौल होते हुये भी मामला शांतिपूर्ण निपट गया उक्त मामले में 14 लोगो को चोटिल होने कि जानकारी हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
पीडित पक्ष व समिति के लोगों ने बताया लाठी डंडे व छडिया से हुआ घातक हमला
उक्त अपराधिक मामले मे पीडित पक्ष ने घटनास्थल पर राकेश यदु हीरा यदु शकुन यादव रजनी यादव मोनू सोनी दुली यादव गणेश बैईगा व समिति से जुडे लोगों ने बताया के गौरी गौरा विसर्जन के दौरान अपराधिक तत्वों द्वारा लाठी ठंडे बडे बडे पत्थर व छडिया से घातक प्रहार किया गया है वही पीडित सहिल (भूपेन्द्र ) यादव ने डाक्टरी मुलाजा करके लोटने के बाद थाने मे बताया के विसर्जन के दौरान किसी अपराधिक तत्व द्वारा उन पर चाकू से हमला किया गया जिसमे पेट मे 10 से 15 टाके व पीठ पर 3 टाके चाकू के लगने से होना बताया वही समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि लगातार प्राणघातक अपराधिक कृत्य से बचने के लिये गौरी गौरा विसर्जन मे शामिल लोग आसपास के घरों मे शरण लिये जिससे घातक हमले से बचा जा सके
समिति द्वारा पुलिस सुरक्षा हेतु आवेदन दिया गया था
देव उठनी एकादशी के गौरा गौरी विसर्जन को लेकर शांति नगर के टोली समिति के सदस्य सुनील परप्यानी हरीश वर्मा मोहन निषाद के द्वारा एक दिन पहले सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस व्यवस्था को लेकर आवेदन दिया गया था परंतु शहर मे जगहा जगहा आयोजन होने के कारण पुलिस बल कि कमी देखी गई
पार्षद गोविंद पटेल ने दोषियों पर कडी कारवाई का मांग किया
आस्था व श्रद्धा से जुडे गौरी गौरा विसर्जन पर हुये बेकसूर महिला व अन्य लोगों पर हुये घातक हमले का पार्षद व सभापति गोविंद पटेल ने कडी निंदा करते हुये दोषियों पर कडी से कडी कारवाई करने कि मांग किया है ताकि पीडित पक्ष को न्याय मिल सके व कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे
तारेश साहू
आनुविभागीय पुलिस अधिकारी
सम्बंधित मामले मे पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है एवं विडियों कैमरा व सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर दोषियों पर कडी कारवाई किया जायेगा एवं पीडित पक्ष को जल्द कारवाई के आशवासन मिलने के बाद माहौल को शांत कर लिया गया है



Comments