छत्तीसगढ़ स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर बेमेतरा में धूमधाम से मनाया गया रजत राज्योत्सव

छत्तीसगढ़ स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर बेमेतरा में धूमधाम से मनाया गया रजत राज्योत्सव

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर बेमेतरा जिला मुख्यालय में रजत राज्योत्सव हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव सह रजत महोत्सव 2025 का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठन, स्कूली बच्चे और आमजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, अध्यक्ष छ.ग. तेलीघानी विकास बोर्ड श्री जितेन्द्र कुमार साहू, अध्यक्ष छ.ग. रजककार विकास बोर्ड श्री प्रहलाद रजक, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य प्रीतम चंदेल, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अजय साहू, राजेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश जोशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूँज उठा मैदान

राज्योत्सव के शुभारंभ के पूर्व स्थानीय लोक कलाकारों एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। नाचा, करमा, सुवा, पंथी और अन्य लोक नृत्यों ने वातावरण को जीवंत बना दिया। दर्शकों ने उत्साहपूर्वक तालियाँ बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन

मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल ने कार्यक्रम स्थल पर स्थापित विभिन्न विभागीय प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। जहाँ केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, हितग्राही आधारित कार्यक्रमों और उपलब्धियों की आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी। स्टॉलों में शासन की योजनाओं की जानकारी, ब्रोशर और प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा था। इसके साथ ही कृषि, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, पशुधन, पंचायत, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य विभागों ने भी अपने-अपने स्टॉल लगाकर जिले की उपलब्धियाँ प्रदर्शित कीं।

सांसद बघेल ने कहा – “यह 25 वर्ष छत्तीसगढ़ के आत्मगौरव की यात्रा है

अपने संबोधन में सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि यह दिन हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर 2000 को बने हमारे प्यारे छत्तीसगढ़ राज्य ने इन 25 वर्षों में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, ऊर्जा, सड़क, सिंचाई, संस्कृति और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने कहा यह प्रगति केवल सरकार की योजनाओं का परिणाम नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ के किसानों, श्रमिकों, युवाओं और महिलाओं की मेहनत का प्रतिफल है। सांसद बघेल ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। आज गांव से लेकर शहर तक विकास की गूंज सुनाई दे रही है। सड़क, पुल-पुलिया, सिंचाई परियोजनाओं और शिक्षा संस्थानों के माध्यम से जनसामान्य तक सुविधाएं पहुँचाई जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना, महतारी वंदन योजना जैसी अभिनव योजनाएं चला रही है। किसान और युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी अनेक रोजगारोन्मुखी योजनाएं शुरू की गई हैं।

ये भी पढ़े  : शिक्षकों का आक्रोश : जेडी के खिलाफ सोमवार से सोशल मीडिया में अनूठा अभियान

विधायक दीपेश साहू बोले – “बेमेतरा जिले में विकास कार्यों को मिल रही नई गति

विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं। बेमेतरा जिला भी इस प्रगति यात्रा का हिस्सा बनकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अमोरा बैराज परियोजना के लिए करोड़ो रुपये की स्वीकृति एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे सिंचाई सुविधा में व्यापक सुधार होगा। इसके अलावा जिले में स्टेडियम, लाइब्रेरी और बेसिक स्कूल मैदान के सौंदर्यीकरण जैसे कार्य भी प्राथमिकता से किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को खेल और शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे।

विधायक ईश्वर साहू बोले – “छत्तीसगढ़ की यह यात्रा संघर्ष और सफलता की गाथा है

विधायक साजा  ईश्वर साहू ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ था, और इन 25 वर्षों में राज्य ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि राज्य की यह यात्रा संघर्ष, समर्पण और सफलता की कहानी है  किसानों, महिलाओं, युवाओं और मजदूरों के योगदान से आज छत्तीसगढ़ पूरे देश में एक आदर्श राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि अब हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने होंगे ताकि हमारा छत्तीसगढ़ “नवा छत्तीसगढ़ समृद्ध छत्तीसगढ़” के रूप में देश में अग्रणी बने।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य की 25 वर्षीय विकास यात्रा का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और जिले में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्योत्सव के अवसर पर जिले में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के चेक, महिला समूहों को ऋण वितरण, किसानों को मसूर बीज मिनी किट वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

राज्योत्सव का पहला दिन छत्तीसगढ़ी संस्कृति और विकास के संगम का प्रतीक बना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर राज्य के गौरव, परंपरा और विकास की इस 25 वर्षीय यात्रा का उत्सव मनाया। आगामी दो दिनों तक चलने वाले इस राज्योत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विभागीय प्रदर्शनी, हितग्राही वितरण कार्यक्रम एवं स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी जारी रहेगी। छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की भावना के साथ बेमेतरा ने राज्य की 25वीं वर्षगांठ को आत्मगौरव और उत्साह के साथ मनाया।

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत महोत्सव पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया गया चेक एवं किट वितरण

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत महोत्सव के अवसर पर जिले में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को चेक एवं किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी शिवकुमार/प्रेमलाल (ग्राम बगडे़जी, जनपद पंचायत साजा) को ₹1,20,000 की स्वीकृत राशि के चेक प्रदान किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा की ऋण योजना के तहत श्री भाग्यलक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह, ग्राम बेरला को ₹1,00,000 की राशि सिलाई कार्य हेतु स्वीकृत की गई। इसके साथ ही कृषि विभाग बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन–दलहन योजना के अंतर्गत किसानों को मसूर बीज मिनी किट का वितरण किया गया। इस योजना के लाभार्थी श्री भिखारी राम साहू एवं  सहदेव साहू (ग्राम बाबामोहतर) तथा  शिवदयाल (ग्राम चौरामुट्टी) रहे।कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शासन की इन योजनाओं से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा तथा जिले के सर्वांगीण विकास में नई गति आएगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments