कोतरारोड पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्रवाई — चिराईपानी के पास हथियार लहरा रहे चार युवक गिरफ्तार

कोतरारोड पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्रवाई — चिराईपानी के पास हथियार लहरा रहे चार युवक गिरफ्तार

रायगढ़ :  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतरारोड प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने चिराईपानी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार धारदार चाकू और एक ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

दिनांक 1 नवंबर 2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चिराईपानी के पास चार युवक हथियार लहराकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

मौके पर चारों युवक सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहरा रहे थे, जिससे आसपास काफी भीड़ एकत्र हो गई थी। पुलिस को देखकर आरोपी मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. वासुदास महंत पिता गुरु दास महंत (उम्र 20 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 10 किरोड़ीमल नगर
2. विशाल गिरी पिता शशि गिरी (उम्र 28 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 12 किरोड़ीमल नगर
3. सुमित सिंह पिता अजय कुमार (उम्र 21 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 01 किरोड़ीमल नगर, थाना कोतरारोड रायगढ़
4. अंकित कुमार पिता स्व. विनोद पांडेय (उम्र 25 वर्ष), निवासी बाजारपारा लैलूंगा, थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़
चारों आरोपियों से एक-एक धारदार चाकू बरामद किया गया, जबकि आरोपी विशाल गिरी के कब्जे से ग्लैमर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG13 BD 8227 ) भी जब्त की गई। आरोपी विशाल गिरी के विरुद्ध थाना कोतरारोड, चक्रधरनगर और सिटी कोतवाली में आबकारी एक्ट, डकैती, आर्म्स एक्ट, चोरी तथा आरोपी अंकित कुमार पांडे के विरुद्ध थाना लैलूंगा, घरघोड़ा और थाना कोतवाली में मारपीट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और धोखाधड़ी के अपराध में आरोपी रहे हैं ।

आरोपियों के कृत्य पर थाना कोतरारोड में अपराध क्रमांक 445/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने बताया कि “सार्वजनिक स्थलों पर भय और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक राजकुमार पैकरा, करुणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक, चूड़ामणी गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments