फिल्म रईस के डायरेक्टर ने किया खुलासा,किरदार में ढलने के लिए शाह रुख ने किया था ये काम

फिल्म रईस के डायरेक्टर ने किया खुलासा,किरदार में ढलने के लिए शाह रुख ने किया था ये काम

नई दिल्ली :  शाह रुख को ऐसे ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता। वे उन एक्टर्स में से हैं जो अपने किरदार में ढलने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इस बात का खुलासा कई बार उनके साथ काम करने वाले को-एक्टर्स, फिल्ममेकर्स और डायरेक्टर्स ने किया है।

शाह रुख ने मानी डायरेक्टर की बात

अब उनके 60वें जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म रईस से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने याद किया कि शाहरुख खान की टीम ने उन्हें सीन से पहले मटन खाने की इजाजत नहीं दी थी और सुझाव दिया था कि उन्हें चिकन खाना चाहिए।  शाहरुख खान अपने आप को हमेशा डायरेक्टर का एक्टर कहते हैं, मतलब जो डायरेक्टर बोलेंगे वो वही करेंगे। इसीलिए उन्होंने डायरेक्टर को कहा कि मैं सीन में मटन ही खाउंगा बस आप मेरी टीम को मत बताना।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

मियां भाई बनने के लिए किंग खान ने किया था ये काम

राहुल ने याद करते हुए कहा, 'उन्होंने मुझे हर सीन में चौंका दिया। दूसरे सीन में वे जीशान अय्यूब के साथ एक ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे थे। उन्हें वहां मटन खाना था। हमें बताया गया था कि वे मटन नहीं खाएंगे और उनका खाना ओबेरॉय से आएगा, यानी चिकन'। राहुल ने बताया, 'मुझे सब समझ आ गया था, लेकिन जब तक उन्होंने मटन नहीं खाया, तब तक वह सीन सही नहीं हुआ क्योंकि वह गुजरात के छोटे से इलाके से आए मिया भाई थे। वह कोई समझदार आदमी नहीं हैं, वह उस सीन में शाहरुख खान नहीं हैं। मैंने हड्डियों वाला घर का बना मटन और ओबेरॉय का फैंसी चिकन भी मंगवाया'।

निर्देशक ने बताया, 'मैंने उनसे कहा कि यही वो सीन और किरदार है, और उन्हें सुझाया गया मटन खाना चाहिए जो कुछ लोग कह रहे थे, उसके उलट था। उन्होंने कहा, 'मैं तो मटन ही खाऊंगा ना। कोई बात नहीं, आप मटन वहीं रख दीजिए और टीम को मत बताना।' फिर, उन्होंने उस मटन को वैसे ही खाया जैसे मिया भाई खाते हैं या किसी ऐसे व्यक्ति की तरह जो इसका आनंद लेता है, बोन को थपथपाकर और चूसकर। यह एक बहुत ही स्वाभाविक सीन बन गया और यही सीन की खूबसूरती बढ़ाता है'।

शाहरुख के घर मन्नत में पहली स्क्रिप्ट नरेशन को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं नरेशन के लिए शाहरुख से उनके घर पर मिला था। इंटरवल के समय उन्होंने बहुत सारे सवाल पूछने शुरू कर दिए. मैं तो सोच रहा था कि वह इतने सारे सवाल क्यों पूछ रहे हैं। उन्होंने मेरे मन की बात वहीं पढ़ ली और कहा कि चूंकि वह यह फिल्म कर रहे हैं, तो चलिए सभी सवालों पर गौर करते हैं। मैंने उनसे कहा कि मेरी फिल्म में एक डायलॉग है जो उनके व्यक्तित्व पर बिल्कुल फिट बैठता है। उन्हें वह लाइन तुरंत याद आ गई और उन्होंने कहा, 'बनिए का दिमाग, मिया भाई की डेयरिंग'!

2017 में रिलीज़ हुई 'रईस' में शाहरुख खान ने गुजरात के एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी थीं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments